मध्य प्रदेश के डिंडौरी में तीन गाड़ियों की टक्कर, तूफान वाहन में सवार 9 लोग घायल मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Sep 1, 2025 डिंडौरी। डिंडौरी जिले के शहपुरा थाना अंतर्गत जबलपुर रोड में ग्राम मालपुर डुंगरिया में मोड पर सोमवार की सुबह तीन वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए। हादसे में कुल नौ लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार चार पहिया यात्री वाहन तूफान डिंडौरी से सवारियां लेकर जबलपुर जा रहा था। वहीं माल वाहक और बस जबलपुर की तरफ से डिंडौरी की ओर आ रही थी। यह भी पढ़ें मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री निवास में विक्रमादित्य वैदिक घड़ी,… Sep 1, 2025 2 महिलाओं ने एक-दूसरे के बाल खींचे, जमीन पर पटका… जंग का… Sep 1, 2025 सुबह लगभग साढ़े नौ बजे के आसपास मोड पर पहले यात्री वाहन तूफान को मालवाहक ने ड्राइवर साइड से टक्कर मार दी, जिससे यात्री वाहन अनियंत्रित हो गया और मालवाहक के पीछे से आ रही बस से टकराकर पलट गया और बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक मकान के आगे के हिस्से में घुस गई। दुर्घटना में यात्री वाहन तूफान काफी क्षतिग्रस्त हो गया है। बस का सामने के हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है। Share