मालिक ने डॉगी का बनाया आधार कार्ड, तस्वीरें सोशल मीडियो पर वायरल, यूजर बोले- टॉमी भैया तो… मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Sep 1, 2025 भारत में आधार कार्ड हर किसी को बनाना जरूरी, मगर क्या आपने कभी किसी डॉगी का आधार कार्ड देखा है? जी हां, ये सच है. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ऐसा सच में देखने को मिला. एक डॉग ओनर ने अपने पालतू कुत्ते का आधार कार्ड बनवाया. इसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई हैं. यह भी पढ़ें मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री निवास में विक्रमादित्य वैदिक घड़ी,… Sep 1, 2025 2 महिलाओं ने एक-दूसरे के बाल खींचे, जमीन पर पटका… जंग का… Sep 1, 2025 खास बात यह है कि आधार कार्ड में बाकायदा कुत्ते का फोटो ,उसकी जन्मतिथि के साथ उसका नाम और पिता का नाम भी लिखा गया है. वहीं कुत्ते का पता भी लिखा हुआ है. यह अजब गजब मामला डबरा के सिमरिया ताल का है. आधार कार्ड में कुत्ते का नाम टोमी जैसवाल, पिता का नाम कैलाश जैसवाल, वार्ड नंबर एक सिमरिया ताल ग्वालियर मध्य प्रदेश लिखा है. आधार कार्ड में डॉगी की जन्म तिथि भी 25/12/2010 लिखी हुई है. तो वहीं आधार कार्ड का नंबर भी 070001051580 डाला गया है, जो कि अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. कुत्ते का आधार कार्ड वायरल होने से शहर में अलग-अलग तरह की चर्चाएं भी देखने को मिल रही हैं. क्या होगा आधार कार्ड बनाने वालों पर एक्शन? मामले में सबसे बड़ी बात है कि यह आधार कार्ड आखिरकार कैसे बन गया? क्या यह सही है या नहीं यह तो जांच का विषय है, लेकिन इस तरह से आधार कार्ड बनाने वालों का आखिर उद्देश्य क्या है. अब देखना होगा कि कुत्ते का आधार कार्ड वायरल होने के बाद आखिर प्रशासन आधार कार्ड बनाने वालों पर क्या कार्रवाई करेगा. सोशल मीडिया पर लोगों ने दिया रिएक्शन उधर तस्वीरें वायरल होते ही सोशल मीडिया पर यूजर भी प्रतिक्रियाएं देने लगे. एक यूजर ने लिखा- टॉमी भैया तो छा गए, गजब है. दूसरे ने लिखा- डॉगी के भाई-बहन कहां हैं? तीसरे यूजर ने लिखा- ऐसा तो बस एमपी में ही हो सकता है. अन्य यूजर ने लिखा- डॉगी भी सोच रहा होगा कि ऐसा मालिक भगवान सबको दे. वहीं, एक और यूजर ने लिखा- जिसने भी ये कार्ड बनाया है, उसके खिलाफ एक्शन तो होना ही चाहिए. Share