सड़क पर खड़ी थी खून से सनी लावारिस स्कूटी, अंधेरे में धब्बों का पीछा करते हुए तालाब तक पहुंचे लोग, मंजर देख निकली चीख देश By Nayan Datt On Sep 1, 2025 पश्चिम बंगाल के हुगली में उस वक्त हड़कंप मच गया जब स्थानीय लोगों को रात के वक्त काले अंधेरे में सड़क किनारे एक पीले रंग की स्कूटी खड़ी दिखाई दी, लेकिन सवार कहां था. इसका कुछ नहीं पता था. स्कूटी पर खून के धब्बे लगे थे. थोड़ी दूर पर सड़क पर भी खून पड़ा हुआ था. ये खून के धब्बे पास के तालाब तक जा रहे थे. लोगों ने आगे बढ़कर तालाब का मंजर देखा तो सभी के रोंगटे खड़े हो गए और उनकी चीख निकल गई. यह भी पढ़ें नहीं बढ़ेगी आपत्ति और दावे दर्ज कराने की तारीख… सुप्रीम… Sep 1, 2025 ‘अब हाइड्रोजन बम आने वाला है, मोदी जी देश को चेहरा नहीं दिखा… Sep 1, 2025 ये घटना हुगली के चंडीतला थाना क्षेत्र के कुमिरमोरा से जनाई जाने वाली सड़क पर हुई. सड़क, स्कूटी और तालाब पर खून के धब्बे देख स्थानीय लोगों ने चंडीतला थाने को मामले की जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंची और तीन घंटे बाद तालाब से एक युवक का खून से लथपथ शव बरामद किया. घटना को लेकर इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने घटनास्थल से खून से सने एक जोड़ी जूते, तेजाब की एक बोतल और हेडफोन भी शव के साथ बरामद किए. युवक की रहस्यमयी मौत की जांच लोगों ने स्कूटी का मालिक नहीं मिलने पर तलाश शुरू की तो उन्हें तालाब तक खून के धब्बे दिखाई दिए. फिर पुलिस को जानकारी दी गई और तीन घंटे की तलाश के बाद पुलिस ने स्कूटी से 100 मीटर दूर तालाब से युवक का शव बरामद किया. उसकी गर्दन पर गहरे जख्म के निशान थे. पुलिस ने मामले की मामले की जांच की तो सामने आया कि मृतक युवक राजमिस्त्री का काम करता था. पुलिस ने युवक की रहस्यमयी मौत का पता लगाने के लिए छानबीन शुरू कर दी है. स्कूटी से तालाब तक बह रही थीं खून की बूंदे स्थानीय लोगों ने बताया कि वे हाटपुकुर चौराहे पर बैठे थे. तभी किसी ने आकर बताया कि सड़क किनारे खून से सनी एक स्कूटी खड़ी है. वह तुरंत मौके पर गए. उन्होंने देखा कि स्कूटी से खून की बूंदें एक तालाब में बह रही थीं. इसके बाद कुछ और दिखाई नहीं दिया. स्कूटी के पास तेजाब की एक टूटी हुई बोतल पड़ी थी. इसके बाद लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. Share