मुरादाबाद: बार में अचानक चलने लगे लात-घूंसे, हुई फायरिंग… स्टाफ और लोगों में खूब हुई मारपीट उत्तरप्रदेश By Nayan Datt On Sep 1, 2025 उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में रविवार के एक बार में कहासुनी के बाद दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. बार में सरेआम लात-घूंसे चले और फायरिंग भी हुई. इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. घटना की सूचना पर मझोला पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे. मारपीट की पूरी घटना स्पाइस लाउंज एंड बार में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और डीवीआर कब्जे में ले लिए हैं. फुटेज में साफ दिख रहा है कि कहासुनी के बाद बार स्टाफ ने भी ग्राहकों को बेरहमी से पीटा. यह भी पढ़ें 6159 फोन कॉल, 315 मैसेज भी भेजे, नहीं मानी तो… लेडी कंडक्टर… Sep 1, 2025 भांजी की सगाई से इतना बौखलाया, इंजेक्शन में भरा तेजाब,… Sep 1, 2025 मामला जिले के मझोला थाना क्षेत्र के स्पाइस लाउड एंड बार का हैं. यहां ग्राहक और होटल संचालकों के बीच हुए विवाद में जमकर मारपीट हुई. मारपीट और फायरिंग की घटना का वीडियो एक सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. घटना का वीडियो वायरल होते ही मुरादाबाद पुलिस के मामले को संज्ञान लिया गया है. मझोला थाने में घायल की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही कुछ लोगों को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. पुलिस ने क्या कहा? पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह के द्वारा मामले को लेकर जानकारी देते हुए बताया गया कि पुलिस को जानकारी मिली थी एक होटल में ग्राहक और होटल स्टाफ से विवाद हुआ है. विवाद की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भेज दिया गया है. पीड़ित पक्ष ने मामले में शिकायत की है. उन्होंने कहा मुरादाबाद पुलिस के द्वारा इस मामले को लेकर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. घटना को अंजाम देने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यह बार पहले भी रहा है चर्चा में यह बार इसके पहले भी विवादों के घेरे में रहा है. कुछ दिन पहले इसी बार के अंदर भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी गोपाल अंजान के बेटे की जन्मदिन पार्टी चल रही थी. इस पार्टी के दौरान होटल स्टाफ और गोपाल अंजन की बेटे और अन्य साथियों का विवाद भी हो गया था, जिसमें काफी हंगामा और मारपीट की गई थी, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, लेकिन बाद में मामले में समझौता हो गया था. Share