दरभंगा: प्यार, शादी और कत्ल! लव मैरेज के बाद पत्नी पर हुआ बेवफाई का शक, कैंची से गोदकर की हत्या बिहार By Nayan Datt On Sep 1, 2025 बिहार के दरभंगा से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक पति ने अपनी ही पत्नी की कैंची से गोंदकर हत्या कर दी. मृतका की पहचान सुमित्रा देवी के रूप मे हुई है उसकी उम्र 27 साल बताई जा रही है. जबकि आरोपी पति की पहचान लालबाबू के नाम से हुई है. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है. यह भी पढ़ें पलटी मारते-मारते इनका सिर चकरा गया, अब बिहार को ओरिजनल सीएम… Sep 1, 2025 पटना: इलाज के लिए डॉक्टर के पास जा रहे थे तभी आ गया काल; गलत… Sep 1, 2025 मामला दरभंगा जिले के बघौनी गांव का है. यहां रविवार को दोपहर लगभग 2 बजे उस वक्त सनसनी फैल गई, जब पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. आरोपी की पहचान लालबाबू दास, पिता भोला दास, निवासी बघौनी के रूप में हुई है. यहां आरोपी ने बेवफा होने के शक में अपनी 27 वर्षीय पत्नी सुमित्रा देवी की कैंची से गोदकर हत्या कर दी. बेवफाई के शक में की हत्या बताया जा रहा है कि लालबाबू दास ने करीब चार साल पहले बिरौल थाना क्षेत्र के तरवाड़ा गांव की सुमित्रा देवी से लव मैरिज किया था. दोनों की एक तीन साल की बेटी है, जिसका नाम श्रृष्टि कुमारी है. लालबाबू दिल्ली रहता था कुछ दिन पहले उसे अपनी पत्नी की बेवफाई के बारे में पता चला. इसके बाद वह दिल्ली से घर वापस आया और इस वारदात को अंजाम दिया. दिल्ली से वापस आकर की हत्या पुलिस ने बताया की कुछ दिन पहले पत्नी पति का घर छोड़ 15 दिन तक अपने प्रेमी के संग रह रही थी. जैसे ही इस बात की सूचना पति को मिली कि पत्नी घर वापस आई है, लालबाबू दास दिल्ली से घर वापस आया और पत्नी से बहस के बाद कैंची से हमला कर उसकी हत्या कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही SDPO आशुतोष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. Share