सितंबर में आफत वाली बारिश! बाढ़, भूस्खलन और बादल फटने का अलर्ट, 6 राज्यों के कई जिलों में स्कूल बंद… क्यों बिगड़ रहा मौसम? दिल्ली/NCR By Nayan Datt On Sep 1, 2025 सितंबर के पहले सप्ताह में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव रहेगा. इसकी वजह से उत्तर-पश्चिमी भारत, खास तौर पर उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ से मानसून लगातार मजबूत हुआ है. इससे भारी बारिश देखने को मिली है. इसके अलावा मानसून ट्रफ भी पश्चिमी विक्षोभ से टकराने वाला है. इससे भी उत्तर भारत के राज्यों में भारी बारिश होगी. यह भी पढ़ें पर्दे के पीछे कांग्रेस-BJP दोस्त, केजरीवाल को हराने के लिए… Sep 1, 2025 धौलाकुआं में अब नहीं होगा ट्रैफिक जाम… फर्राटे भरेंगे वाहन,… Sep 1, 2025 बारिश की वजह से बाढ़, भूस्खलन और बादल फटने की घटनाओं के होने की भी संभावना जताई गई है. वर्तमान में पाकिस्तान और पंजाब पर पश्चिमी विक्षोभ चक्रवातीय परिसंचरण के रूप में एक्टिव है. उत्तर-पश्चिम भारत के राज्यों में हो रहे सर्कुलेशन से बंगाल की खाड़ी से हिमालय की ओर नमी बढ़ रही है. इसका असर भी भारी बारिश के रूप में देखने को मिल सकता है. हिमाचल और यूपी में घोषणा अवध के जिलों में रविवार रात से ही बारिश हो रही है. बारिश को देखते हुए पीलीभीत, बरेली, रायबरेली जिले में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है. खराब मौसम और भारी बारिश के चलते हिमाचल प्रदेश में भी आज स्कूल बंद हैं. शिमला, सोलन, सिरमौर और कुल्लू के बंजार, कुल्लू और मनाली सब डिवीजन में सभी शिक्षण संस्थानों में सोमवार को छु्टी घोषित की गई है. पंजाब में बढ़ी स्कूलों की छुट्टियां इस समय पंजाब भीषण बाढ़ से जूझ रहा है. हालत देखते हुए राज्य सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों को तीन सितंबर तक बंद रखने का आदेश दिया है. पहले यह छुट्टी 27 अगस्त से 30 अगस्त तक घोषित की गई थी. अब अलर्ट को देखते हुए स्कूलों की छुट्टी 3 सितंबर तक बढ़ा दी गई है उत्तराखंड में भी स्कूल बंद मौसम के खराब मिजाज के मद्देनजर उत्तराखंड के नैनीताल, अल्मोड़ा, उधमसिंह नगर, पिथौरागढ़ और हरिद्वार में में आज कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे. आंगनबाड़ी केंद्रों को भी बंद रखने का आदेश दिया गया है. वहीं भारी बारिश और भूस्खलन के मद्देनजर जम्मू डिवीजन में भी सभी स्कूलों को आज बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. यहां बीच अगस्त से ही बादल फटने और फ्लैश फ्लड की घटनाएं सामने आ रही हैं. हरियाणा में भी हालात खराब हरियाणा में बारिश से हालात खराब हैं. भारी बारिश के चलते जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है. कई जिलों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. अब भारी बारिश की वजह से हालात बिगड़ते देख सरकार ने जनस्वास्थ्य और इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. उन्हें अपने स्थानों से बाहर जाने पर रोक लगा दी गई है. Share