हरियाणा के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर मैनपाल बादली को कम्बोडिया में दबोचा गया, जल्द लाया जाएगा भारत हरियाणा By Nayan Datt On Sep 1, 2025 भारत का कुख्यात गैंगस्टर मैनपाल बादली को कम्बोडिया में हिरासत में लिया गया है. हरियाणा का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर मैनपाल बादली को करीब 10 दिन पहले कम्बोडिया में हिरासत में लिया गया था. भारत की सेंट्रल एजेंसियां और हरियाणा पुलिस कम्बोडिया में मौजूद है. साथ ही गैंगस्टर को भारत लाने की तैयारी में एजेंसियां जुटी हुई है. यह भी पढ़ें साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3… Aug 28, 2025 गुरुग्राम: दोस्त की बर्थडे पार्टी से वापस लौटी भूमिका,… Aug 27, 2025 हरियाणा पुलिस ने मोस्ट वांटेड गैंगस्टर मैनपाल पर 7 लाख का इनाम घोषित कर रखा था. इसी के बाद उसकी गिरफ्तारी अब बड़ी सुरक्षा मानी जा रही है. एजेंसियां और हरियाणा पुलिस किसी भी वक्त इस कुख्यात को भारत लेकर आ सकती है. कौन है गैंगस्टर मैनपाल बादली मैनपाल 29 अगस्त 2018 को पैरोल पर जेल से बाहर आया था. जिसके बाद विदेश में जाकर अपनी गैंग को ऑपरेट कर रहा था. मैनपाल पर हत्या समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं. जेल में रहते हुए भी हत्या करने का आरोप है. मैनपाल शुरुआत में ट्रैक्टर रिपेयर का काम सीखता था, लेकिन साल 2000 में अपने चाचा की हत्या के बाद अपराध की दुनिया में उसने कदम रखा. देखते ही देखते धीरे-धीरे वो अपराध की दुनिया में एक खतरनाक गैंगस्टर बन गया. हरियाणा पुलिस की सूची में मैनपाल बादली नंबर-1 मोस्ट वांटेड बदमाश है. इसी के चलते पुलिस इसको दबोचने के लिए लगी हुई थी. हाल ही में इसको पकड़ने में कामयाबी हासिल हुई. पुलिस ने गुप्त रखा था ऑपरेशन दरअसल, मैनपाल की गिरफ्तारी से हरियाणा में संगठित अपराध पर लगाम लगाने में मदद मिलने की उम्मीद है. पुलिस और खुफिया एजेंसियां अब उसके गैंग के बाकी सदस्यों और नेटवर्क पर भी नजर रख रही हैं. साथ ही हरियाणा पुलिस ने इस ऑपरेशन को गुप्त रखा था. इसी के बाद कम्बोडिया की स्थानीय अधिकारियों के सहयोग से मैनपाल को हिरासत में लिया गया. इससे साथ ही यह बात भी सामने आई है कि अपराध पर लगाम लगाने और विदेश में छिपे बैठे अपराधियों को पकड़ने के लिए कितनी सतर्क और सक्रिय हैं. गैंगस्टर मैनपाल को भारत लाने के बाद उससे पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की संभावना है. Share