पटना: इलाज के लिए डॉक्टर के पास जा रहे थे तभी आ गया काल; गलत दिशा से आ रही कार ने उड़ाया, दो की मौत बिहार By Nayan Datt On Sep 1, 2025 बिहार के पटना में पिता एक और व्यक्ति के साथ अपने बेटे का इलाज करना के लिए अस्पताल जा रहा थे. वे तीनों लोग एक ही बाइक पर सवार थे, लेकिन डॉक्टर के पास पहुंचने से पहले ही उन सभी को काल ने घेर लिया. इस दौरान एक तेज रफ्तार अनियन्त्रित कार ने उनकी बाईक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी खतरनाक थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. उसके पुर्जे सड़क पर तितर-बिरत हो गए. इस भीषण हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, जिसकी अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह भी पढ़ें पलटी मारते-मारते इनका सिर चकरा गया, अब बिहार को ओरिजनल सीएम… Sep 1, 2025 दरभंगा: प्यार, शादी और कत्ल! लव मैरेज के बाद पत्नी पर हुआ… Sep 1, 2025 घटना नदी थाना क्षेत्र के कच्ची दरगाह बिददुपुर सिक्स लेन ब्रिज की है. यहां बीती रात दीदारगंज थाना क्षेत्र के खासपुर के रहने वाले बसंत यादव, मनी लाल यादव के साथ अपने 6 साल के बच्चे को दिखाने के लिए मोटरसाइकिल से डॉक्टर के यहां कच्ची दरगाह जा रहे थे. इस दौरान दियारा के तरफ से तेज रफ्तार में अती हुई कार ने मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को कुचल दिया. हादसे में दो की मौत एक घायल हादसे में मनी लाल यादव और 6 वर्षीय बच्चे की मौत मौके पर ही मौत हो गयी. घटना में एक अन्य व्यक्ति वसंत यादव घायल गम्भीर रूप से घायल है. उनको इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. जैसे ही घटना की सूचना लोगों को मिली पूरा का पूरा गांव घटनास्थल पहुंच गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आगजनी कर नेशनल हाइवे को पूरी तरह से जाम कर दिया. साथ ही जिस गाड़ी से टक्कर मारी उस गाड़ी को तोड़ फोड़ मचा दी. लोगों ने किया हंगामा जिस गाड़ी से दुर्घटना हुई है उस गाड़ी में लोजपा रामविलास के पोस्टर भी मिले है. आक्रोशित लोगों का कहना था कि गाड़ी में कई सारे मादक पदार्थ भी मिले हैं. गाड़ी में शराब की बोतले भी मिली हैं. लोगों की मांग थी कि मृतकों को मुआबजा दिया जाए. पुलिस लोगों को कराया शांत घटना की सूचना पुलिस को मिलने के बाद नदी थाना, दिदारगंज थाना के साथ-साथ फतुहा डीएसपी व अन्य पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने स्थानीय जन प्रतिनिधि सरपंच अजय यादव की सहायता से लोगो को शांत करा कर सड़क जाम को समाप्त कराया. फतुहा डीएसपी ने बताया कि इस घटना में दो की मौत हुई है जबकि एक अन्य घायल हुए है. जिस गाड़ी से घटना हुई है उसमें सवार सभी लोग फरार हो गए है. फिलहाल गाड़ी को जप्त कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. Share