लखनऊ: धमाके से आधा मकान तबाह, हर तरफ धुआं और लपटें…जिंदा जल गया फैक्ट्री मालिक आलम का परिवार; बेहटा गांव में पसरा मातम उत्तरप्रदेश By Nayan Datt On Aug 31, 2025 उत्तर प्रदेश के लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र में बेहटा गांव है. यह गांव शहर से लगभग 20 किमी की दूरी पर है. रविवार को यह गांव धमाकों की गूंज से थर्रा गया. दोपहर लगभग 12 बजे गांव में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. इस हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई अब भी मलबे में दबे हैं. सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची है. राहत और बचाव कार्य जारी है. यह भी पढ़ें लखनऊ में पटाखा फ्रैक्ट्री में विस्फोट, 6 की मौत; मलबे में… Aug 31, 2025 पहले वोट का अधिकार, फिर राशन कार्ड… अखिलेश यादव ने बताई… Aug 31, 2025 प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रविवार की सुबह सब कुछ सामान्य था, तभी लगभग दोपहर 12 बजे अचानक जोर-जोर से धमाकों की आवाज आने लगी. गांव वाले घबराकर घरों से बाहर निकल आए. पटाखा फैक्ट्री में आग लगी हुई थी और लगातार विस्फोट हो रहे थे. धमाकों की तीव्रता इतनी थी कि आवाज दो किलोमीटर दूर तक सुनी गई. फैक्ट्री का आधा हिस्सा पूरी तरह ढह गया और आसपास का इलाका धुएं से भर गया. अब भी फैक्ट्री से आग की लपटें उठ रही हैं. चार लोगों की मौके पर मौत इस हादसे में फैक्ट्री मालिक समेत उसके परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई. ग्रामीणों का कहना है कि विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के घरों की दीवारों में भी दरारें आ गईं. हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. इस हादसे में फैक्ट्री के मालिक आलम, उसकी पत्नी और दो बेटों की मौत हो गई है. बचाव दल जुटा मलबा हटाने में धमाके के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने सबसे पहले मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और आग बुझाने का प्रयास किया. थोड़ी देर में दमकल विभाग की गाड़ियां और पुलिस बल भी पहुंच गए. एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है. मलबे में कई मजदूरों और कर्मचारियों के दबे होने की आशंका है. बचाव दल मलबा हटाने का काम कर रहा है. सीएम योगी ने लिया संज्ञान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के इलाज के लिए अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए. सीएम योगी ने प्रशासन को राहत-बचाव कार्य तेज करने और मौके पर वरिष्ठ अधिकारियों को तैनात करने का आदेश दिया. उन्होंने स्पष्ट किया कि घायलों को हरसंभव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक, मुन्ना के नाम का विस्फोटक का लाइसेंस था. मुन्ना के मृत्यु के पश्चात उसके बेटे बारिश के नाम लाइसेंस ट्रांसफर हुआ था.मुन्ना की पत्नी खातून के नाम पर भी लाइसेंस था.पूरे मामले की जांच की जा रही है.बम निरोधक दस्ता जांच कर रहा है.एक ही मकान में मुन्ना व आलम का परिवार संयुक्त रूप से रहता था. पूरे मामले की जांच की जा रही है. एक अधिकारी ने कहा किजिस किसी की लापरवाही पाई जाएगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस भीषण हादसे ने बेहटा गांव को दहला दिया है. गांव के लोग अभी भी सदमे में हैं. Share