एक क्लासरूम में बच्चे, दूसरे में सो रहे मास्टर… वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Aug 31, 2025 मध्य प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था रामभरोसे चल रही है, यह बात ऐसे ही नहीं कही जाती इसका जीता जागता उदाहरण शिवपुरी जिले के खनियाधाना क्षेत्र के एक स्कूल से सामने आया है. जहां बच्चे क्लासरूम में अपने आप कुछ भी पढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. शासन से बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी लेने वाले मास्टर साहब अपनी नींद दूसरे क्लासरूम में पूरी करते हुए कैमरे में रिकॉर्ड हुए हैं. यह मामला शिवपुरी जिले के खनियाधाना तहसील के अंतर्गत आने वाले भोरट गांव का बताया जा रहा है. यह भी पढ़ें एयरलाइंस से टिकट कैंसिल करने पर कंपनी ने नहीं लौटाई राशि,… Aug 31, 2025 देवास के कराड़िया परी गांव में मिला सातवीं के छात्र का शव,… Aug 31, 2025 गांव में मौजूद शासकीय प्राथमिक विद्यालय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो शनिवार का बताया गया है जहां 30 अगस्त 2025 को स्कूल में मास्टर साहब बच्चों को पढाने की बजाएं नींद पूरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सोने की है आदत मास्टर साहब की यह आदत आज की नहीं है बल्कि कई दिन पुरानी बताई जा रही है. यही वजह है कि कई बार इलाके के ग्रामीणों ने मास्टर साहब को समझाया कि आप सरकार से तनख्वाह लेते हैं लेकिन बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे रहे हैं और स्कूल में आकर सोते हैं. लेकिन मास्टर ने किसी की नहीं सुनी. शनिवार को ग्रामीणों ने टीचर का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो टीचर ध्रुव सिंह यादव का बताया जा रहा है. गांववालों ने की शिकायत शिवपुरी जिला शिक्षा विभाग के डीपीसी दफेदार सिंह सिकरवार ने कहा कि शिवपुरी जिले के खनियाधाना तहसील के अंतर्गत एक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक का सोते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, वीडियो के संबंध में जांच करवाई जा रही है. अगर शिक्षक दोषी पाए जाते हैं और वीडियो की प्रमाणिकता सिद्ध होती है. उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. हालांकि प्राथमिक जांच में ग्रामीणों ने शिक्षक की शिकायत की है जिसे संज्ञान में लेकर कार्रवाई की जा रही है. Share