ट्रैक्टर से स्टंटबाजी पड़ी महंगी… जुलूस के दौरान खाई पलटी, वीडियो हुआ वायरल मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Aug 31, 2025 मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के महिदपुर थाना क्षेत्र का एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें चल समारोह के दौरान ट्रैक्टर पर सवार एक व्यक्ति गाने की धुन पर अपना ट्रैक्टर तेज गति से घुमा रहा था. यह स्टंटबाजी ट्रैक्टर चालक को उस समय महंगी पड़ गई जब ट्रैक्टर स्टंट के दौरान पलटी खा गया. ड्राइवर के साथ ही ट्रैक्टर में लगभग 6 लोग सवार थे. गनीमत यह रही की ट्रैक्टर पलटने से कोई घायल नहीं हुआ लेकिन इस घटना ने यह सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं कि अगर ट्रैक्टर पलटी खाने की बजाय चल समारोह की ओर असंतुलित होता तो शायद इस घटना में जनहानि भी हो सकती थी. यह भी पढ़ें बिरसा मुंडा जयंती पर मध्य प्रदेश में बनेगा नया इतिहास,… Nov 14, 2025 दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर रफ्तार का कहर, रतलाम में खाई… Nov 14, 2025 उज्जैन जिले के महिदपुर क्षेत्र में भगवान देवनारायण का एक चल समारोह धूमधाम से निकाला जा रहा था. भीमाखेड़ा से शुरू होकर घोसला रोड होते हुए महिदपुर थाने के सामने तक चल समारोह पहुंचा था. भगवान देवनारायण के इस चल समारोह में गुर्जर और गारी समाज के लगभग 600 से 700 लोग शामिल हुए थे. यह चल समारोह जैसे ही घोसला रोड स्थित महिदपुर थाने के सामने पहुंचा तो एक ट्रैक्टर चालक ने अचानक स्टंट करना शुरू कर दिया. स्थिति कुछ ऐसी बनी की ट्रैक्टर चालक डीजे और बैंड की धुन पर ट्रैक्टर को तेज गति से दौड़ा रहा था. कुछ देर में ही ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलटी खा गया. ट्रैक्टर के पलटने के दौरान ड्राइवर समेत 6 लोग सवार थे. घटना के दौरान बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे. यही कारण रहा की समाजजनों ने तुरंत ट्रैक्टर को सीधा कर दिया. कोई घायल नहीं इसे भगवान देवनारायण की कृपा ही कहा जाएगा कि इस स्टंटबाजी की घटना के दौरान ट्रैक्टर पलटने पर भी ड्राइवर समेत 6 लोग सलामत रहे. किसी को चोट तक नहीं आई. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल तो हो रहा है. यह मामला सामाजिक है इसीलिए इस बात की कोई शिकायत नहीं हुई है. Share