7 साल बाद चीन दौरे पर पीएम मोदी, राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बैठक जारी, रूस समेत 20 से ज्यादा देशों का जमावड़ा विदेश By Nayan Datt On Aug 31, 2025 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिवसीय चीन दौरे पर हैं. यहां वे SCO की मीटिंग में हिस्सा लेने वाले हैं. इस मीटिंग में 20 से ज्यादा देश शामिल हो रहे हैं. समिट में पीएम मोदी चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग से मुलाकात की, जबकि सोमवार को उनकी मुलाकात रूसी राष्ट्रपति पुतिन से तय है. चीनी राष्ट्रपति और पीएम मोदी की मुलाकात 7 सालों बाद हुई. यही कारण है कि इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. अमेरिकी टैरिफ के बीच चीन के साथ भारत की नजदीकी पर पूरी दुनिया की नजर है. यह भी पढ़ें गले तक कर्ज में डूबा पाकिस्तान, अब क्यों मांग रहा ADB से 7… Aug 29, 2025 ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद… Aug 28, 2025 तिआनजिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक शुरू हो गई है. यह बैठक यिंगबिन होटल में चल रही है जो लगभग 40 मिनट तक चलने वाली है. इस बैठक में कई मुद्दों पर बातचीत होने की संभावना है. 7 साल चीन पहुंचे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे 7 सालों के बाद चीन दौरे पर गए हैं. जून 2020 में गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद भारत और चीन के बीच संबंध काफी खराब हो गए थे. हालांकि हाल के दिनों में चीन और भारत के संबंध एक बार फिर ठीक करने की कवायद की जा रही है. इस यात्रा का मकसद दोनों देशों के बीच सीमा विवाद को कम करना भी है. रेड कारपेट पर हुआ मोदी का स्वागत 7 साल बाद चीन में एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में रेड कारपेट बिछाया गया. तियानजिन एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का पारंपरिक नृत्य से स्वागत किया गया. ट्रम्प की तरफ से भारत पर 50%, चीन पर 30%, कजाकिस्तान पर 25% समेत बाकी SCO देशों पर भी हाई टैरिफ लगाया है. ऐसे में इस SCO बैठक में टैरिफ को लेकर भी बातचीत की जा सकती है. कुछ देर में होगी मोदी और जिनपिंग की मुलाकात चीन के तियानजिन शहर में अब से कुछ देर बाद पीएम मोदी और जिनपिंग में द्विपक्षीय वार्ता हो रही है. SCO समिट में भारत-रूस-चीन समेत दुनिया के 20 से ज्यादा देशों का जमावड़ा लगा हुआ है. अमेरिका के टैरिफ के बीच ये मुलाकात बेहद खास मानी जा रही है. इन मुद्दों पर हो सकती है बात इसके अलावा यहां सीमा पर शांति, यूक्रेन युद्ध समेत कई मुद्दों पर बात होगी. नए आर्थिक समीकरण पर भी चर्चा की जा सकती है. मुलाकात के दौरान चीनी एप्स पर बैन हटाने को लेकर भी बातचीत की जा सकती है. मोदी-जिनपिंग मुलाकात से पहले SCO का एजेंडा साफ है. SCO में और एकता लाने पर जोर होगा. SCO क्षेत्रीय शांति और विकास पर जोर देगा. SCO में 10 साल के विकास एजेंडा पर चर्चा होगी. Share