PM मोदी की मां को अपशब्द कहने वाले का BJP से कनेक्शन, दिग्विजय सिंह ने किया बड़ा दावा मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Aug 31, 2025 इंडिया महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कथित अपमानजनक टिप्पणी के वायरल वीडियो से देश की सियासत गरमा गई है. बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोला, जबकि वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने इसे बीजेपी की साजिश बताया. दिग्विजय सिंह ने इस मामले की जांच की मांग भी की है. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने पीएम मोदी की मां के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की, वह बीजेपी से निकला. दरअसल इससे पहले भी कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा था कि यह बयान किसने दिया, इसकी जांच होनी चाहिए. कांग्रेस का कोई व्यक्ति नहीं चाहेगा कि प्रधानमंत्री या उनके परिवार पर अपशब्द कहे जाएं. यह कांग्रेस की संस्कृति नहीं है. उन्होंने साफ किया कि कांग्रेस नेतृत्व और उसके कार्यकर्ता इस तरह की भाषा का समर्थन नहीं करते. यह भी पढ़ें बिरसा मुंडा जयंती पर मध्य प्रदेश में बनेगा नया इतिहास,… Nov 14, 2025 दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर रफ्तार का कहर, रतलाम में खाई… Nov 14, 2025 पवन खेड़ा ने बीजेपी पर बोला हमला कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी इस मामले में बीजेपी को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि यह टिप्पणी बीजेपी के ही एजेंट ने की है. यह लोग केवल मुद्दा बनाना चाहते हैं ताकि हमारी यात्रा से ध्यान भटकाया जा सके. इनकी चोरी पकड़ी गई है इसलिए यह लोग बौखलाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि वह व्यक्ति कौन है जो अरेस्ट हुआ है, वह किसका आदमी है. जनता सब देख रही है और पूरा देश बीजेपी की गुंडागर्दी भी देख रहा है. बीजेपी-कांग्रेस में जारी है आरोप-प्रत्यारोप दरभंगा से उठे इस विवाद ने पूरे बिहार और देश की राजनीति को गरमा दिया है. बीजेपी लगातार महागठबंधन पर हमलावर है और कांग्रेस नेताओं को कठघरे में खड़ा कर रही है. वहीं, कांग्रेस का कहना है कि असली मुद्दों जैसे महंगाई, बेरोजगारी और वोटरों के अधिकार से जनता का ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी इस मामले को उछाल रही है. Share