इस मामले में रूस और चीन से पीछे है अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा का भी बजता है डंका व्यापार By Nayan Datt On Aug 31, 2025 अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों अपनी टैरिफ नीतियों के चलते ग्लोबल इकोनॉमी पर कहर बरपाया हुआ है. चीन से लेकर रूस और भारत तक देश अमेरिकी टैरिफ की वजह से प्रभावित हैं. अमेरिका टैरिफ से भले ही अपना खजाना भर रहे हों लेकिन गोल्ड प्रोडक्शन के मामले में वह चीन और रूस से काफी पीछे हैं. यहां तक की कनाडा और ऑस्ट्रेलिया का भी माइनिंग गोल्ड में डंका बजता है. वर्ल्ड ऑफ स्टैटटिक्स ने हाल ही में माइन आउटपुट 2023 का डेटा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया, जिसके मुताबिक, गोल्ड प्रोडक्शन के मामले में दुनिया में सबसे आगे चाइना है. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया और रूस का नाम आता है. रिपोर्ट के मुताबिक, चीन का गोल्ड प्रोडक्शन 370 टन है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया का 310 टन और रूस का भी 310 टन का प्रोडक्शन है. यह भी पढ़ें ट्रंप टैरिफ से भारत की अर्थव्यवस्था पर दबाव! ग्रोथ में… Aug 29, 2025 क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये… Aug 28, 2025 कनाडा और अमेरिका में गोल्ड प्रोडक्शन वहीं, ऑस्ट्रेलिया के बाद लिस्ट के मुताबिक, कनाडा का नाम आता है जहां पर गोल्ड प्रोडक्शन साल 2023 में 200 मीट्रिक टन रहा है. उसके बाद अमेरिका है जहां पर प्रोडक्शन 170 मीट्रिक टन रहा है. इसके बाद कजाकिस्तान, इंडोनेशिया, साउथ अफ्रीका, उजबेकिस्तान, घना, पेरू, ब्राजील, माली और तंजानिया का नाम आता है. ब्राजील और साउथ अफ्रीका में प्रोडक्शन अमेरिकी राष्ट्रपति ने सबसे पहले टैरिफ चीन पर लगाना शुरू किया. मगर गोल्ड प्रोडक्शन के मामले में चीन उनसे काफी आगे हैं. लेकिन, ट्रंप की टैरिफ की मार झेल रहा दूसरा देश ब्राजील भी गोल्ड प्रोडक्शन के मामले में बेहतर स्थिति में है. हालांकि, उसका प्रोडक्शन अमेरिका से बेहतर नहीं है लेकिन उसने साल 2023 में 60 मीट्रिक टन को प्रोडक्शन किया था. इसके अलावा अगर बात साउथ अफ्रीका की करें, तो उसने इस मामले में ब्राजील को पीछे छोड़ते हुए 100 मीट्रिक टन का गोल्ड प्रोडक्शन किया था. Share