भोजपुरी स्टार पवन सिंह लोगों के बीच अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. पवन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं, लेकिन इधर बीच वो काफी विवादों में धिरे नजर आ रहे हैं. इन विवादों पर एक्टर ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने दर्द के बारे में लिखा है. एक्टर को एक इवेंट के दौरान अपनी को-स्टार को छूते देखा गया, जिसके बाद से लोग उनकी काफी आलोचना कर रहे हैं. साथ ही उनकी पत्नी के पोस्ट ने भी काफी सुर्खियां बटोरी हैं.
पवन सिंह अपनी फिल्मों और गानों के लिए दर्शकों से काफी प्यार पाते हैं, लोगों के बीच वो पावर स्टार के तौर पर जाना जाता है. लेकिन, हाल ही में एक्टर काफी विवादों में घिरे हुए हैं. दरअसल, सबसे पहले ये शुरू हुआ जब पवन की दूसरी पत्नी ज्योति सिंह ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की. इस पोस्ट में उन्होंने पवन सिंह के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसके साथ उन्होंने कई सारे गंभीर आरोप भी लगाएं.
हो रही है आलोचना
इस पोस्ट के बाद से फिल्मी दुनिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक काफी चर्चा बढ़ गई थी. इसी बीच एक्टर का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी को-स्टार अंजलि राघव को गलत तरीके से छूते दिखाई दे रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो के बाद से लोग पवन सिंह को काफी नेगेटिव कमेंट कर रहे हैं. इसी बीच एक्टर ने एक एक पोस्ट शेयर की है.
दिखाया अपना दर्द
पवन सिंह ने अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में एक कहावत लिखी है, ‘जिस तन लागे सो तन जाने, कोई जाने न पीर पराई.’ इस कहावत का मतलब जानें, तो केवल वही व्यक्ति दर्द जानता है जो पीड़ित होता है, कोई भी अन्य व्यक्ति किसी दूसरे के दुख को सही मायने में नहीं समझ सकता. इन सभी विवादों के बीच जहां एक्टर के फैन एक तरफ उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं, तो वहीं कुछ उनकी आलोचना कर रहे हैं.