पति के दोस्त के साथ ससुराल चली गई पत्नी, गुस्से से आगबबूला हुआ हसबैंड, हथौड़े से वारकर युवक की हत्या उत्तराखंड By Nayan Datt On Aug 31, 2025 उत्तराखंड के हरिद्वार से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. हरिद्वार में एक शख्स ने अपने दोस्त को बेरहमी से मार डाला. युवक ने दोस्त के अपनी पत्नी से अवैध संबंध होने के शक में उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या का ये मामला हरिद्वार जिले के सिडकुल थाना इलाके के रावली महदूद गांव में की बताया जा रहा है. यह भी पढ़ें पिथौरागढ़ में लैंडस्लाइड से बंद हुई सुरंग… अंदर फंस गए 19… Aug 31, 2025 2010 से बकरों की बलि पर रोक, अब कोर्ट ने दी इजाजत; नैनीताल… Aug 31, 2025 मृतक युवक की पहचान ललित के रूप में की गई है. वहीं उसकी हत्या करने वाले उसके दोस्त का नाम धर्मेंद्र (42) है. धर्मेंद्र उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के स्योहारा थाना इलाके के नौगांव का रहने वाला है. मृतक भी इसी गांव का रहने वाला था. पुलिस के अनुसार, धर्मेंद्र और ललित दोनों सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करते थे. लगभग तीन साल से दोनों एक साथ रह रहे थे. 20 दिन पहले लिया था किराये पर मकान 20 दिन पहले ही दोनों ने रावली महमूद गांव में मकान किराये पर लिया था. हत्या की ये घटना शुक्रवार देर रात हुई. मकान के मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मकान के मालिक ने पुलिस को बताया कि उनके मकान में हत्या हुई है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए उसको पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई. जांच में पुलिस को पता चला कि ललित की हत्या उसके दोस्त धर्मेंद्र ने की है. दरअसल, धर्मेंद्र को लंबे वक्त से ये शक था कि उसके दोस्त ललित के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध हैं. चार दिन पहले आरोपी की पत्नी गांव गई थी, तब ललित भी उसके साथ चला गया था. इससे धर्मेंद्र का शक और गहरा हो गया. शुक्रवार देर रात दोनों दोस्त सो रहे थे. इस तरह वारदात को दिया अंजाम रात करीब ढाई बजे धर्मेंद्र ने उठकर ललित के सिर पर हथौड़े से कई वार किए. फिर दुप्पटे से उसका गला दबाकर उसे मार डाला. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने जो कुछ भी किया उसका उसे जरा भी पछतावा नहीं है. पुलिस ने हत्या के लिए इस्तेमाल किया गया हथौड़ा और कपड़ा बरामद कर लिया है. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. Share