महाराष्ट्र के सतारा जिले में एक सनसनीखेज घटनाक्रम सामने आया है, जिसमें लोकल क्राइम ब्रांच (LCB) के पुलिसकर्मी चेन स्नेचिंग के मामले की जांच करते हुए हमले का शिकार हो गए. आरोप है कि अपराधियों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिसकर्मियों पर चाकू से हमला कर दिया, जिसके जवाब में पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी. इस कार्रवाई में दो आरोपी घायल हो गए, जिसमें एक की इलाज के दौरान मौत हो गई.
महिलाओं से मंगलसूत्र लूट की घटना से दहशत
घटना की शुरुआत 28 अगस्त की सुबह हुई, जब सतारा शहर के एक पॉश इलाके में मॉर्निंग वॉक के लिए निकली महिलाओं को बदमाशों ने चाकू की नोंक पर डरा-धमकाकर उनके गले से मंगलसूत्र छीन लिए. इस वारदात से पूरे शहर में दहशत का माहौल बन गया और स्थानीय समाज में भारी आक्रोश फैल गया. नागरिकों ने पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाए और मामले की त्वरित जांच की मांग की.
अपराधियों की तलाश में पुणे पहुंचे पुलिसकर्मी
इस घटना के बाद सतारा लोकल क्राइम ब्रांच की एक टीम जांच में जुट गई. जांच के दौरान जानकारी मिली कि आरोपी पुणे जिले के शिरूर तालुका स्थित शिक्रापुर के इलाके में छिपे हुए हैं. पुलिस टीम ने तुरंत वहां दबिश दी.
दबिश के दौरान पुलिस पर हमला
जब पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची, तो एकाएक दोनों आरोपियों ने पुलिसकर्मियों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में क्राइम ब्रांच के दो सिपाही घायल हो गए. आरोपियों ने मौके से भागने की भी कोशिश की, लेकिन सतर्क पुलिसकर्मियों ने उन्हें घेर लिया.
एनकाउंटर में एक घायल, एक की मौत
आत्मरक्षा में पुलिस को गोली चलानी पड़ी, जिसमें एक आरोपी लखन भोसले को पीठ में गोली लगी. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. दूसरा आरोपी भी पुलिस की गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तत्काल पुणे के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने की पुष्टि
सतारा के पुलिस अधीक्षक ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हमारे दो जवान इस हमले में घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लखन भोसले नामक आरोपी का एनकाउंटर किया गया है. दूसरा आरोपी भी पुलिस की गोली से घायल हुआ है. दोनों पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.