दिल्ली में 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट, UP-बिहार में भी नदियां उफान पर, जानें 20 राज्यों का हाल दिल्ली/NCR By Nayan Datt On Aug 31, 2025 दिल्ली का मौसम पल-पल करवट बदल रहा है. शुक्रवार को जहां दिल्ली में दिनभर बादल छाए रहे और झमाझम बारिश होती रही. वहीं शनिवार को दिल्ली में धूप खिली नजर आई. अब मौसम विभाग की ओर से आज दिल्ली के लिए बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है. सितंबर की शुरुआत दिल्ली में बारिश के साथ होने का अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली में तीन दिन लगातार झमाझम बारिश होने की संभावना है. यह भी पढ़ें दिल्ली: ‘साबुन, ऑल आउट, स्प्रे…’ फैक्ट्री में बन रहे थे नकली… Aug 31, 2025 दिल्ली के कालकाजी मंदिर में सेवादार की हत्या करने वाले कौन?… Aug 31, 2025 शुक्रवार को दिनभर हुई बारिश के बाद दिल्ली के तापमान में भी गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन शनिवार को फिर से तापमान में हल्की बढ़ोतरी हुई. वहीं आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम विभाग की ओर से 31 अगस्त, 1 और 2 सितंबर के लिए दिल्ली में बहुत तेज बारिश की संभावना जताई है. यूपी-बिहार में नदियां उफान पर पहाड़ी राज्यों पर बारिश कहर बनकर बरस रही है. अब तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों से बादल फटने, भूस्खलन जैसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. उत्तर प्रदेश और बिहार समेत कई राज्यों में नदियां उफान पर हैं. कुछ नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के पार पहुंच गया है. बिहार की हरुहर नदी उफान है, जिसे गंगा की सहायक नदी कहा जाता है. शेखपुरा के करीब 24 गांव जलमग्न हो गए हैं और हजारों लोग 20 दिनों से फंसे हुए हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों में बाढ़ आई हुई है. यहां लगातार हो रही बारिश के चलते सैकड़ों मकान ढह चुके हैं. कुछ मकान तो गंगा में ही समा गए. गंगा नदी और इसकी सहायक नदियों करमनाशा, चंद्रभागा और गोमती जैसी नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है. ऐसे में लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है.इन घटनाओं में कई लोगों की जान भी गई. अब मौसम विभाग की ओर से तीनों पहाड़ी राज्यों में अगले 7 दिनों के दौरान भारी बारिश जारी रहने की संभावना जताई है. इन राज्यों में बारिश की संभावना 31 अगस्त से 2 सितंबर के दौरान राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. उत्तर-पश्चिम भारत, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद में अगले 5 दिनों के दौरान गरज और बिजली के साथ बारिश होने की संभावना है. अगले 7 दिनों के दौरान गुजरात क्षेत्र, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र में 31 अगस्त, 4 और 5 सितंबर को बारिश होने की संभावना है. 31 अगस्त को मध्य महाराष्ट्र के कोंकण और घाट क्षेत्रों, गुजरात क्षेत्र में भारी बारिश होने की संभावना है. अगले 7 दिनों के दौरान मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. 30 और 31 तारीख को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, ओडिशा में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. अगले 7 दिनों के दौरान इन क्षेत्रों में कई स्थानों पर गरज और बिजली गिरने की भी संभावना है. अगले 7 दिनों के दौरान कैसा रहेगा मौसम? 31 अगस्त, 4 और 5 सितंबर को अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. 31 अगस्त से 5 सितंबर के दौरान असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम और त्रिपुरा में भी बहुत भारी बारिश हो सकती है. अगले 7 दिनों के दौरान तटीय कर्नाटक में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. 30 अगस्त और 3-5 सितंबर के दौरान केरल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और यनम में भारी बारिश होने की संभावना है. Share