लैंडस्लाइड के बाद वैष्णो देवी यात्रा मार्ग का क्या है हाल? जम्मू में NH पर फंसे 800 फलों के ट्रक, पंजाब के 1000 गांवों में घुसा बारिश का पानी

जम्मू कश्मीर और पंजाब समेत देश के कई राज्यों में लगातार बारिश का दौर जारी है, जिसके चलते हाहाकार मचा हुआ है. बादल फटने और भूस्खलन जैसी घटनाएं रोज सामने आ रही हैं. अब तक कई लोगों की मौत इन घटनाओं की वजह हो गई है. वैष्णो देवी तीर्थयात्रा मार्ग पर भूस्खलन के कारण कई लोगों की जान गई. वहीं पंजाब में 1000 गांव बाढ़ की चपेट में हैं. यहां से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. अब तक हजारों लोगों को राहत शिविरों में पहुंचा दिया गया है और लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

जम्मू में हादसे के बाद वैष्णो देवी यात्रा कुछ दिन के लिए बंद कर दी गई है. इसे लेकर बारीदार समुदाय के सदस्यों के एक ग्रुप ने शनिवार को श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और रियासी जिले में मंदिर जाने वाले पुराने मार्ग पर हाल ही में हुए भूस्खलन की घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की. इस भूस्खलन में 34 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हुए थे.वैष्णो देवी तीर्थयात्रा शनिवार को लगातार पांचवें दिन भी स्थगित रही, जिससे सैकड़ों तीर्थ यात्री कटरा में ही फंस गए. भारी बारिश के बाद सड़क और रेल मार्ग से कटरा का संपर्क टूट गया है. बारीदार समुदाय में वैष्णो देवी मंदिर से जुड़े पुजारियों के परिवार शामिल हैं. काले झंडे लेकर श्राइन बोर्ड के खिलाफ नारे लगाते हुए बड़ी संख्या में बारीदार समुदाय के सदस्य सड़कों पर उतर आए और बोर्ड के पुनर्गठन की मांग की.

श्राइन बोर्ड को बताया घटना का जिम्मेदार

बारीदार समुदाय के सदस्यों ने बोर्ड में स्थानीय विधायक और सांसद के अलावा बारीदार समुदाय के दो सदस्यों को भी शामिल करने की मांग की.अध्यक्ष शाम सिंह ने 26 अगस्त को वैष्णो देवी में हुई भूस्खलन की घटना के लिए श्राइन बोर्ड को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि मामले को दबाने के लिए तीन वरिष्ठ अधिकारियों को जांच सौंपी गई. अगर सरकार यह दावा कर रही है कि यात्रा पहले ही स्थगित कर दी गई थी तो उसे तुरंत निष्पक्ष जांच का आदेश देना चाहिए ताकि पता लगाया जा सके कि तीर्थ यात्री मार्ग पर क्यों थे. उन्होंने दावा किया कि सच तो यह है कि यात्रा उस घटना के बाद ही स्थगित की गई थी.

अध्यक्ष शाम सिंह ने 2022 में एक जनवरी को तीर्थ स्थल पर हुई भगदड़ की जांच का जिक्र करते हुए कहा कि एसएमवीडीएसबी अध्यक्ष की ओर से घोषित जांच के निष्कर्ष अब तक सार्वजनिक नहीं किए गए हैं. भगदड़ में 12 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी और 15 लोग घायल हुए थे. फंसे वाहनों के लिए जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग खुलने पर कश्मीरी फल उत्पादकों ने राहत की सांस ली.

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को खोला गया

अब वह 250 किलोमीटर लंबी इस सड़क पर सामान्य यातायात के जल्द बहाल होने की उम्मीद कर रहे हैं, जो उनकी आजीविका की जीवनरेखा है. यह सभी मौसमों में खुली रहने वाली सड़क कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ती है. इस हफ्ते की शुरुआत में रिकॉर्ड बारिश के बाद उधमपुर जिले में भूस्खलन और 60 मीटर लंबे हिस्से के धंसने की वजह से चार दिन तक बंद रहने के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को शनिवार को सिर्फ फंसे हुए वाहनों के लिए फिर से खोल दिया गया.

अधिकारियों के अनुसार 26 अगस्त की बारिश के बाद राजमार्ग के दोनों ओर पर कई जगहों पर 2,000 से अधिक गाड़ियां फंस गई थी. इस बारिश से निचले इलाकों में पानी दिया और जम्मू क्षेत्र में मौत और भयानक मंजर देखने को मिला. फंसे हुए वाहनों खासकर फलों से लदे ट्रकों, तेल टैंकरों और हल्के मोटर वाहनों समेत जल्दी खराब होने वाली चीजों को ले जा रहे वाहनों को दोनों ओर से आगे बढ़ने की इजाजत दी गई है.

700 से 800 फलों के ट्रक फंसे हुए हैं

NHAI के रामबन परियोजना निदेशक शुभम ने कहा कि सामान्य यातायात के लिए राजमार्ग को जल्द से जल्द फिर से खोलने की कोशिश जारी है. कश्मीर घाटी फल उत्पादक-सह-विक्रेता संघ के अध्यक्ष बशीर अहमद बशीर ने बताया कि राजमार्ग पर 700 से 800 फलों के ट्रक फंसे हुए हैं, जिनमें हर एक में पांच से नौ लाख रुपये की कीमत के फल हैं. वहीं अब मौसम विभाग की ओर से आगे भी कटरा में तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

पंजाब में हजारों गांव बाढ़ की चपेट में

वहीं पंजाब में भी लगातार हो रही भारी बारिश के चलते बाढ़ से हालात खराब हैं. बाढ़ से 1,000 से ज्यादा गांव और 61,000 हेक्टेयर से ज्यादा खेती की जमीन प्रभावित हुई है, जबकि राहत और बचाव अभियान तेजी से जारी है. हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण सतलुज, व्यास और रावी नदियों में जलस्तर बढ़ने से पंजाब भीषण बाढ़ की चपेट में है. पठानकोट, गुरदासपुर, फाजिल्का, कपूरथला, तरनतारन, फिरोजपुर, होशियारपुर और अमृतसर जिलों के सबसे ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट आए.

NDRF, सेना, BSF और जिला अधिकारियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर अब तक बाढ़ प्रभावित इलाकों से कुल 11,330 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है. इनमें फिरोजपुर से 2,819, होशियारपुर से 1,052, कपूरथला से 240, गुरदासपुर से 4,771, मोगा से 24, पठानकोट से 1,100, तरनतारन से 60, बरनाला से 25 और फाजिल्का से 1,239 लोग शामिल हैं.

24 घंटों में 4,711 बाढ़ प्रभावितों का रेस्क्यू

बताया गया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 4,711 बाढ़ प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. इनमें फिरोजपुर के 812, गुरदासपुर के 2,571, मोगा के 4, तरनतारन के 60, बरनाला के 25 और फाजिल्का के 1,239 निवासी शामिल हैं. इस समय बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 87 राहत शिविर लगाए गए हैं. इनमें से 77 पूरी तरह से भरे हुए हैं, जहां 4,729 लोग ठहरे हुए हैं. लोगों को सभी जरूरी चीजें मुहैया कराई जा रही हैं.

कपूरथला में चार शिविरों में 110 लोग, फिरोजपुर में आठ शिविरों में 3,450, होशियारपुर में 20 शिविरों में 478, गुरदासपुर में 12 शिविरों में 255, पठानकोट में 14 शिविरों में 411 और बरनाला में एक शिविर में 25 लोग हैं. इसके अलावा, फाजिल्का में 11 शिविर, मोगा में पांच और अमृतसर में दो शिविर हैं. NDRF, SDRF, पंजाब पुलिस और सेना स्थानीय समुदायों की मदद से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.

एनडीआरएफ की सात टीमें गुरदासपुर में, एक-एक फाजिल्का और फिरोजपुर में और दो पठानकोट में तैनात हैं. एसडीआरएफ ने कपूरथला में दो टीमें तैनात की हैं. सेना, बीएसएफ और वायुसेना भी कपूरथला, गुरदासपुर, फिरोजपुर और पठानकोट में राहत कार्यों में लगी हुई हैं. पंजाब पुलिस भी प्रभावित लोगों को पूरा सहयोग दे रही है. मुख्य सचिव के साथ प्रमुख सचिव (जल संसाधन) कृष्ण कुमार, उपायुक्त आशिका जैन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मलिक भी मौजूद थे.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     दिव्यांग विवाह समारोह में व्हील चेयर पर दुल्हन, दूल्हे के साथ लिए फेरे…भावुक हुए लोग     |     पिथौरागढ़ में लैंडस्लाइड से बंद हुई सुरंग… अंदर फंस गए 19 मजदूर, अब तक 8 को बचाया     |     केंद्र सरकार राज्य के सभी 60,000 करोड़ रुपये के फंड जारी करे : भगवंत मान ने प्रधानमंत्री से की अपील     |     बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 14936 लोगों को सुरक्षित निकाला गया : हरदीप सिंह मुंडियां     |     पीएम मोदी ने किया हैदराबाद लिबरेशन डे का जिक्र, बताए निजाम और रजाकरों के अत्याचार     |     महाराष्ट्र मराठा आरक्षण: कल से पानी भी छोड़ देंगे मनोज जरांगे पाटिल, समर्थकों से बोले- किसी से रेनकोट-छतरी भी मत लो     |     दिल्ली: ‘साबुन, ऑल आउट, स्प्रे…’ फैक्ट्री में बन रहे थे नकली प्रोडक्ट, इन्हें मिला था सप्लाई का जिम्मा, 3 अरेस्ट     |     लखनऊ: धमाके से आधा मकान तबाह, हर तरफ धुआं और लपटें…जिंदा जल गया फैक्ट्री मालिक आलम का परिवार; बेहटा गांव में पसरा मातम     |     दो ब्रेन सर्जरी के बाद भी सद्गुरु ने बाइक से पूरी की कैलाश यात्रा, 18 हजार फीट ऊंचाई तक गए, बताई योग की शक्ति     |     ओडिशा में 1,396 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी ने पोर्श, बीएमडब्ल्यू और आभूषण जब्त किए     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें