सूफी गायक हंस राज हंस के घर खुशियों की दस्तक, आया ‘नन्हा मेहमान’ पंजाब By Nayan Datt On Aug 29, 2025 सूफी गायक हंस राज हंस के घर खुशियों ने दस्तक दी है। हंस राज हंस दादा बन गए हैं। दरअसल, हंस राज हंस के बेटे और गायक नवराज हंस पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी अजीत कौर महिंदी ने एक बेटी को जन्म दिया है। नवराज हंस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट सांझा कर अपने प्रशंसकों के साथ यह खुशखबरी बांटी। इसके साथ ही उन्होंने अपनी पत्नी का भी इस शानदार तोहफे के लिए धन्यवाद किया। नवराज ने अपनी बेटी को गोद में लेकर एक तस्वीर भी सांझा की है। नवराज ने इस पोस्ट में लिखा – “मैं पापा बन गया। मेरी प्यारी बेटी, परिवार में तुम्हारा स्वागत है।” Share