जम्मू और पंजाब में भारी बारिश के चलते आई बाढ़ का असर रेल सेवाओं पर भी गहराता जा रहा है जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से जम्मू रूट की 38 ट्रेनों को शुक्रवार के लिए रद्द कर दिया है। रद्द की गई ट्रेनों की सूची में शालीमार एक्सप्रेस, भगत की कोठी-जम्मूतवी एक्सप्रेस, हावड़ा जंक्शन जम्मू तवी, अमृतसर श्री माता वैष्णो देवी कटरा, नदीम जम्मू तवी, अजमेर-जम्मू तवी पूजा एक्सप्रेस, कानपुर सेंट्रल-जम्मू तवी एक्सप्रेस, जम्मू तवी, कोलकाता टर्मिनल-जम्मू तवी और नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा जैसी लंबी दूरी की ट्रेनें शामिल हैं। इन ट्रेनों में देश की प्रमुख वंदे भारत एक्सप्रेस (26406-05) और श्री शक्ति सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22462) जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें भी शामिल हैं। इसके अलावा कई ट्रेनों को बीच रास्ते से ही वापस लौटाया जा रहा है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
प्रभावित प्रमुख ट्रेनें:
श्री माता वैष्णो देवी कटरा, ऋषिकेश श्री माता वैष्णो देवी कटरा, डॉ. अम्बेडकर नगर श्री माता वैष्णो देवी कटरा, कन्याकुमारी श्री माता वैष्णो देवी कटरा, जम्मू तवी-बरोनी जंक्शन, नई दिल्ली श्री माता वैष्णो देवी कटरा, सूबेदारगंज श्री माता वैष्णो देवी कटरा, गाज़ीपुर सिटी श्री माता वैष्णो देवी कटरा, गाजीपुर सिटी 1 श्री माता वैष्णो देवी कटरा रद्द कर दी गई है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले संबंधित रेलवे स्टेशन या रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से ट्रेन की स्थिति की जानकारी जरूर ले लें।