MP के दतिया में बाइकों की हुई जबरदस्त भिड़ंत, दो युवकों की दर्दनाक मौत, एक घायल मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Aug 29, 2025 दतिया। बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक घायल है। घटना गुरुवार देर रात दुरसड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम इमलिया में दतिया भांडेर रोड चाचा ढाबा के पास की है। जानकारी के अनुसार युवक सौरभ झा और आकाश कोरी बाइक से दबोह से दतिया वापिस लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही दूसरी बाइक से उनकी भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार सौरभ और आकाश कोरी की मौत हो गई। यह भी पढ़ें CS-IT कोर्सेज की बढ़ी डिमांड, CSE-BS की सीटें डबल हुईं, अब… Aug 29, 2025 शहडोल में खाद घोटाला! दो सहकारी समिति प्रबंधक सस्पेंड,… Aug 29, 2025 वहीं, दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची दुरसडा पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। Share