महाराष्ट्र: शिवसेना के विधायक अमोल खताल पर हुआ हमला, हाथ मिलाने के बहाने किया अटैक महाराष्ट्र By Nayan Datt On Aug 29, 2025 महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले के संगमनेर में शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक अमोल खताल पर हमला हुआ है. संगमनेर में आयोजित फेस्टिवल उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक अमोल खताल पर एक युवक ने हमला किया. जानकारी के मुताबिक, युवक हाथ मिलाने के बहाने से आगे आया और विधायक पर हमला करने की कोशिश की. यह भी पढ़ें रिटायरमेंट, जन्मदर और इस्लाम… संघ शताब्दी समारोह में मोहन… Aug 29, 2025 महाराष्ट्र: विरार में 4 मंजिला इमारत का हिस्सा गिरा…अब तक 15… Aug 28, 2025 घटना संगमनेर के मालपाणी लॉन्स में सामने आई. सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर युवक को तुरंत पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. घटना के बाद विधायक अमोल खताल के समर्थकों ने लॉन्स के बाहर बड़ी संख्या में जमावड़ा किया. पुलिस ने एहतियातन शहर में सुरक्षा बढ़ा दी है. अमोल खताल ने बताया कैसे हुआ हमला इस हमले पर विधायक अमोल खताल की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने बताया कि कैसे उन पर हमला हुआ. विधायक ने कहा, कार्यक्रम खत्म होने के बाद लोग मुझसे मिलने के लिए आगे आ रहे थे. उसी भीड़ में से एक युवक पास आया और मेरे गाल पर मुक्का मारने की कोशिश की. उन्होंने आगे कहा, पिछले कुछ दिनों से जानबूझकर संगमनेर को अशांत करने की कोशिश हो रही है. कुछ दिन पहले यहां उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की रैली हुई थी, जिससे व्यथित लोगों ने किसी को आगे करके यह हमला करवाया. साथ ही उन्होंने कहा, यह हमला पूर्वनियोजित साजिश का हिस्सा हो सकता है. “दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी” जिले के पालकमंत्री राधाकृष्ण विखे पाटील का भी रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने कहा, यह कायराना हमला है, जिसकी कड़ी निंदा करता हूं. पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं कि आखिर यह हमला किसके इशारे पर हुआ. महायुती कार्यकर्ताओं का आत्मविश्वास तोड़ने का भ्रम कुछ लोगों को है, लेकिन यह भ्रम जल्द टूट जाएगा. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी. उन्होंने आगे कहा, कुछ लोगों को लोकतंत्र स्वीकार नहीं और ठोकशाही पसंद है, तो संगमनेर के कार्यकर्ता उसी भाषा में जवाब देंगे. इस हमले के बाद संगमनेर में गणेशोत्सव के दौरान राजनीतिक माहौल और अधिक गरमाने की आशंका है. पुलिस सतर्क है और किसी भी तरह के हालात आगे न बिगड़े इसके लिए अतिरिक्त बंदोबस्त तैनात किया गया है. Share