पड़ोसी देश पाकिस्तान गले तक कर्ज में डूबा हुआ है. गुरुवार को एक रिपोर्ट में सामने आया है कि पाकिस्तान ने अब एशियाई विकास बैंक (Asian Development Bank) से 7 अरब अमेरिकी डॉलर के लोन की मांग की है. देश ने इस लोन की मांग एक प्रमुख रेलवे लाइन को अपग्रेड करने के लिए की. पाकिस्तान ने इसके लिए चीन से भी मदद मांगी थी लेकिन चीन ने कथित तौर पर इस प्रोजेक्ट को समर्थन देने से इनकार कर दिया है.
एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, पेशावर और कराची के बीच मेनलाइन-1 (ML-I) रेलवे का विकास पैसे की कमी की वजह से अटका हुआ है. रिपोर्ट में कहा गया कि पाकिस्तान चीन के 85 प्रतिशत वित्तीय सहायता पूरी करने का इंतजार कर रहा था. लेकिन चीन के प्रोजेक्ट में समर्थन करने में इनकार करने के बाद अब पाकिस्तान ने एडीबी (ADB) की ओर रुख किया. पाकिस्तान ने बैंक से अनुरोध किया कि वो बाकी अंतरराष्ट्रीय बैंकों के साथ मिलकर एमएल-1 (ML-I) परियोजना का पूरा खर्च उठाए. हालांकि, सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया कि एडीबी (ADB) एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (AIIB) के साथ मिलकर कराची-रोहरी सेक्शन के लिए लगभग 60% फंड देने को तैयार हैं.