साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त हरियाणा By Nayan Datt On Aug 28, 2025 हरियाणा के गुरुग्राम में एक बार फिर बुलडोजर की कार्रवाई सामने आई है. नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने गांव गढ़ी हरसरू और गांव साढराणा में अवैध रूप से पनप रही 3 कॉलोनियों पर बुधवार को बुलडोजर चला दिया. इस दौरान भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा. बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती के बीच इस अभियान के दौरान किसी तरह का विरोध सामने नहीं आया. यह भी पढ़ें गुरुग्राम: दोस्त की बर्थडे पार्टी से वापस लौटी भूमिका,… Aug 27, 2025 एल्विश यादव के घर फायरिंग करने वाले का एनकाउंटर, फरीदाबाद… Aug 22, 2025 सबसे पहले तोड़फोड़ दस्ता गांव गढ़ी हरसरू में पहुंच गया. इस गांव में 2.6 एकड़ में अवैध रूप से दो कॉलोनियां काटी जा रही थीं. दो मकानों का निर्माण चल रहा था. 10 मकानों के निर्माण के लिए डीपीसी डाली गई थी. सड़क का निर्माण कर दिया था. डीटीपीई अमित मधोलिया का आदेश मिलने के बाद बुलडोजर ने इन सभी अवैध निर्माण को मलबे में मिला दिया. सड़क को उखाड़ दिया गढ़ी हरसरू के बाद साढराणा में कार्रवाई इसके बाद तोड़फोड़ दस्ता गांव साढराणा में पहुंच गया. इस गांव में भी एक एकड़ में कॉलोनी काटी जा रही थी. लोगों को सस्ता प्लॉट का लालच देने के लिए सड़कों का निर्माण कर दिया था. एक मकान के निर्माण को लेकर डीपीसी डाल दी थी. डीटीपीई अमित मधोलिया का आदेश मिलने के बाद तोड़फोड़ दस्ते ने इसे भी जमींदोज कर दिया. प्रॉपर्टी डीलरों के बहकावे में ना आएं डीटीपीई अमित मधोलिया मधोलिया ने लोगों से अपील की कि अवैध रूप से पनप रही इस तरह की कॉलोनियों में अपनी जिंदगी की जमापूंजी नहीं लगाएं. प्रॉपर्टी डीलरों के बहकावे में नहीं आएं. इस तरह पनप रही कॉलोनियां कभी भी टूट सकती हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि जमीन मालिकों और प्रॉपर्टी डीलरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इन कॉलोनियों में रजिस्ट्रियों पर प्रतिबंध लगाने के लिए तहसीलदार को पत्र लिखा जाएगा. Share