महाराष्ट्र: विरार में बड़ा हादसा, चार मंजिला रिहायशी इमारत का एक हिस्सा ढहा, 2 की मौत, कई घायल महाराष्ट्र By Nayan Datt On Aug 27, 2025 महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार के नारंगी इलाके में मंगलवार देर रात एक चार मंजिला रिहायशी इमारत का हिस्सा ढह गया. जिसके बाद मौके पर बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. बताया जा रहा है कि यह इमारत जर्जर थी, इसलिए पहले से कुछ लोग इसको खाली कर दिए थे. लेकिन कई परिवार अभी भी यहां रह रहे थे.जानकारी के मुताबिक इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. अब तक 11 लोगों को मलबे से बाहर निकाला जा चुका है. यह भी पढ़ें महाराष्ट्र: शिवसेना के विधायक अमोल खताल पर हुआ हमला, हाथ… Aug 29, 2025 रिटायरमेंट, जन्मदर और इस्लाम… संघ शताब्दी समारोह में मोहन… Aug 29, 2025 जानकारी के मुताबिक पुलिस, फायर ब्रिगेड और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य शुरू कर चुके हैं. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया है. घायलों और मृतकों की हुई पहचान इस हादसे में मृत लोगों की पहचान आरोही ओंकार जोविल (24) और उत्कर्षा जोविल (1) के रूप में हुई है. वहीं मलबे से निकले गए लोगों में प्रभाकर शिंदे (57), प्रमिला प्रभाकर शिंदे (50), प्रेरणा शिंदे (20), विशाखा जोविल (24), मंथन शिंदे (19), प्रदीप कदम (40), जयश्री कदम (33), संजॉय सिंह (24), मिताली परमार (28) शामिल हैं. मुंबई के भायखला में 4 मंजिला इमारत ढही इससे पहले मुंबई के भायखला पश्चिम के मदनपुरा इलाके में एक चार मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई थी. घटना के समय इमारत में कोई मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया. इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग घरों से बाहर निकल आए. हालांकि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली. इमारत को असुरक्षित घोषित कर कराया खाली यह इमारत मदनपुरा पोस्ट ऑफिस के पास स्थित थी और महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (MHADA) के अधीन थी. अधिकारियों ने बताया कि 2 अगस्त को ही इमारत को असुरक्षित घोषित कर उसे खाली करवा लिया था, जिसके कारण हादसे में कोई जानमाल की हानि नहीं हुई. बीएमसी अधिकारियों के मुताबिक, पहली और तीसरी मंजिल का कुछ हिस्सा गिरा और कुछ ही देर में पूरी इमारत जमींदोज हो गई. Share