गाजियाबाद: GDA फ्लैट की छत गिरी, सो रहा परिवार मलबे में दबा, 5 जख्मी दिल्ली/NCR By Nayan Datt On Aug 27, 2025 उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रविवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. यहां साहिबाबाद के अर्थला कॉलोनी में बने जीडीए फ्लैट की छत अचानक भरभराकर गिर गई. इस हादसे में एक ही परिवार के 5 सदस्य मलबे के नीचे दब गए और गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और सभी घायलों को बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है. यह भी पढ़ें देश के लिए सिर कटा देंगे, लेकिन सत्ता के लिए समझौता नहीं… Aug 29, 2025 दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन में तकनीकी खराबी, ब्लू लाइन पर भी… Aug 29, 2025 प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा रात लगभग 12 बजे हुआ. उस वक्त परिवार के लोग घर के अंदर सो रहे थे. अचानक तेज आवाज के साथ प्रथम तल के फ्लैट की छत गिर गई और पूरा परिवार मलबे के नीचे दब गया. आसपास रहने वाले लोग आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे और मदद में जुट गए. उन्होंने बड़ी मुश्किल से मलबा हटाकर घायलों को बाहर निकाला. हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को भी दी गई, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई. हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश छत गिरने के कारण के रूप में लगातार हो रही बारिश को जिम्मेदार माना जा रहा है. बारिश से फ्लैट की दीवारों और छत में नमी भर गई थी, जिसके चलते अचानक यह हादसा हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश भी देखने को मिला. उनका कहना है कि इन फ्लैट्स की हालत पहले से ही जर्जर थी और समय रहते इसकी मरम्मत या देखरेख नहीं की गई. घायलों की पहचान जाहिद, उसकी पत्नी, सास और दो छोटे बच्चों के रूप में हुई है. परिवार उसी फ्लैट में रह रहा था और सभी वहीं सो रहे थे. हादसे में बच्चों को भी चोटें आई हैं, हालांकि सभी की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है. अस्पताल में डॉक्टर लगातार घायलों का इलाज कर रहे हैं और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें निगरानी में रखा गया है. जर्जर फ्लैट्स की मरम्मत की मांग पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और जीडीए प्रशासन को भी सूचित कर दिया गया है. स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द जर्जर फ्लैट्स की जांच कर उनकी मरम्मत कराई जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके. इस हादसे ने क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है और लोग अपने-अपने मकानों की सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं. Share