BJP को चेताया-नाराजगी भी जताई… संजय निषाद के मन में क्या चल रहा? उत्तरप्रदेश By Nayan Datt On Aug 27, 2025 उत्तर प्रदेश के मंत्री संजय निषाद ने मंगलवार को बाहरी नेताओं (imported leaders) को लेकर चेतावनी दी. NDA को आगाह करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी को समाजवादी पार्टी (SP) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) से आए बाहरी नेताओं को लेकर सावधान होना चाहिए. उन्होंने दावा किया कि वे NDA में शामिल होकर नुकसान पहुंचा सकते हैं. साथ ही उन्होंने NDA के प्रति अपनी नाराजगी भी जाहिए की. निषाद ने कहा कि अगर एनडीए को लगता है कि निषाद पार्टी से उन्हें कोई फायदा नहीं, तो वह गठबंधन तोड़ सकती है. यह भी पढ़ें घर में था दोष, दूर करने के लिए दादा ने की पोते की हत्या, शव… Aug 29, 2025 प्रयागराज होकर चलेगी देश की पहली स्लीपर वंदे भारत, राजधानी… Aug 29, 2025 संजय निषाद ने यह बयान गोरखपुर में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए दिया. निषाद ने बीजेपी से अपने सहयोगी पार्टियों के प्रति विश्वास और सम्मान बनाए रखने को कहा, जिसमें निषाद पार्टी, रालोद और एसबीएसपी शामिल हैं. बीजेपी गठबंधन तोड़ दे पार्टी प्रमुख ने प्रेस कांफ्रेंस में गठबंधन को लेकर कहा कि अगर एनडीए गठबंधन को लगता है कि निषाद पार्टी से उन्हें कुछ फायदा नहीं मिलता, तो वह गठबंधन तोड़ दे. उन्होंने कहा कि क्यों बाहरी नेताओं से हम लोगों को उल्टा सीधा बुलवाते हैं. निषाद ने कहा कि बीजेपी को अपनी सहयोगी पार्टियों के ऊपर भरोसा होना चाहिए. अगर भरोसा नहीं कर सकते, तो उनके खिलाफ कोई एक्शन ले लें. निषाद ने कहा कि हमें 2024 के चुनाव में कुछ नहीं मिला, लेकिन अब देखते हैं कि 2027 में क्या होता है. उन्होंने कहा कि भीख मांगने की कोई जरूरत नहीं है. निषाद पार्टी वंशवाद के खिलाफ निषाद के बेटे सरवन निषाद चौरी चौरा से विधायक हैं. उन्हें पार्टी के प्रदेश प्रभारी के पद से हटा दिया जाने पर बोलते हुए संजय निषाद कहते हैं उनकी पार्टी वंशवाद की राजनीति के खिलाफ है. पार्टी प्रमुख ने कहा कि यह बदलाव है, जो भी ईमानदारी से काम करेगा, उसे पार्टी की तरफ से अवसर मिलेगा. नहीं मिल रहा निषाद समुदाय को आरक्षण और सामाजिक न्याय संजय निषाद ने कहा कि उनकी पार्टी 2013 से निषाद समुदाय के लिए आरक्षण और सामाजिक न्याय के लिए लड़ रही है. उन्होंने कहा, “लेकिन हमें अभी तक अनुसूचित जाति की सूची में शामिल नहीं किया गया है.” निषाद पार्टी प्रमुख ने कहा कि निषाद समुदाय को उनका हक दिलाने के लिए लड़ाई जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि इसके लिए जनजाति दिवस मनाएंगे और बिहार के साथ-साथ कई राज्यों में अपना जनआंदोलन तेज करेंगे. Share