19 गेंद, 10 छक्के… वैभव सूर्यवंशी से खिताब छीनने वाले ने T20 में ठोका हाहाकारी शतक, पहली बार हारी ये टीम
क्रिकेट का यही रोमांच है. आप जहां सोचते हैं कि इससे बढ़कर कुछ नहीं, वहीं अगले पल, अगले मैच में कुछ ऐसा हो जाता है, जिसके बारे में आप सोच भी नहीं होते. एक ऐसा ही धमाका UP T20 League 2025 में उस बल्लेबाज के बल्ले से देखने को मिला है, जिसने आमने-सामने की टक्कर में वैभव सूर्यवंशी को मात दी है. उनसे खिताब छिना है. हम बात कर रहे हैं 20 साल के बल्लेबाज आदर्श सिंह की, जिन्होंने यूपी T20 लीग में 26 अगस्त को खेले मुकाबले में हाहाकारी शतक ठोका है. आदर्श सिंह ने टुक-टुक बल्लेबाजी करते-करते मैच में अचानक से ऐसा गियर बदला कि देखने वालों की आंखें फटी की फटी रह गई. और, जो किसी से नहीं हारी थी, उस टीम को लीग के मौजूदा सीजन में पहली बार हार का मुंह देखना पड़ा.
डेथ ओवर्स में बदला आदर्श सिंह के बल्ले का मिजाज
यूपी T20 लीग में 26 अगस्त को कानपुर सुपरस्टार्स और काशी रुद्रास के बीच सीजन का 19वां मैच खेला जा रहा था. इस मैच में कानपुर सुपरस्टार्स पहले बल्लेबाजी करने उतरी. बाएं हाथ के बल्लेबाज आदर्श सिंह भी इसी टीम का हिस्सा थे, जिनके कदम क्रीज पर ओपनिंग जोड़ी के टूटने के बाद पड़े. शुरू-शुरू में तो आदर्श सिंह की धीमी बल्लेबाजी देखकर कहीं से भी ऐसा नहीं लग रहा था कि वो कोई वैसा धमाका भी करेंगे, जो हमें बाद में देखने को मिला. 16 ओवर तक 35 गेंदों का सामना करने के बाद वो सिर्फ 38 रन ही बना सके थे, जिसमें 2 छक्के शामिल थे. लेकिन, डेथ ओवर्स का खेल शुरू होते ही आदर्श सिंह के बल्ले का मिजाज पूरी तरह बदल गया.
35 गेंदों के बाद शुरू हुआ असली तांडव, 19 गेंदों में लगाए 10 छक्के
जिस आदर्श सिंह ने 35 गेंदों में सिर्फ 38 रन बनाए थे, उन्होंने डेथ ओवर्स में खेली अगली 19 गेंदों में 75 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 15वीं गेंद पर छक्के के साथ अपना T20 शतक पूरा किया. ये शतक उन्होंने काशी रुद्रास के स्टार गेंदबाज अटल बिहारी के नो बॉल पर लगाया था. पहली 35 गेंदों में सिर्फ 2 छक्के लगाने वाले आदर्श सिंह ने अगली 19 गेंदों में 10 छक्के लगाए.
54 गेंदों में 113* रन, 10 छक्के सिर्फ डेथ ओवर्स में मारे
20 साल के आदर्श सिंह ने काशी रुद्रास के खिलाफ कुल 54 गेंदों का सामना कर 209.26 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 113 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने अपना शतक 51वीं गेंद पर पूरा किया. आदर्श सिंह ने अपनी हाहाकारी पारी में 12 छक्के लगाए, जिसमें से 10 छक्के उन्होंने सिर्फ डेथ ओवर्स में मारे.
किसी से नहीं हारने वाली टीम को पहली बार हारना पड़ा
आदर्श सिंह की विस्फोटक पारी की बदौलत कानपुर सुपरस्टार्स ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 198 रन बनाए. जवाब में 199 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी काशी रुद्रास की टीम का वो हश्र हुआ, जिसके बारे में उसने सोचा भी नहीं होगा. काशी रुद्रास की पूरी टीम 15 ओवर में सिर्फ 70 रन पर लुढ़क गई और 128 रन से मुकाबला हार गई. यूपी T20 लीग 2025 में ये काशी रुद्रास की पहले 7 मैचों में मिली पहली हार है. इससे पहले उसने 6 में से 6 मैच जीते थे और लीग की इकलौती ऐसी टीम थी, जो हारी नहीं थी.
आदर्श सिंह की टीम ने वैभव सूर्यवंशी की टीम से छीना था खिताब
वैसे यूपी T20 लीग 2025 में काशी रुद्रास की लगातार जीत के सिलसिले को तोड़ने वाले आदर्श सिंह, वैभव सूर्यवंशी के खिलाफ भी जीत दर्ज कर चुके हैं. दो साल पहले यानी साल 2023 में 4 टीमों के बीच खेले एक टूर्नामेंट के फाइनल में उन्होंने वैभव सूर्यवंशी की टीम को हराया था. उस टूर्नामेंट में इंग्लैंड अंडर 19, बांग्लादेश अंडर 19 टीम के अलावा भारत की अंडर 19 ए और अंडर 19 बी टीम ने हिस्सा लिया था. आदर्श सिंह उस टूर्नामेंट में इंडिया अंडर 19 ए टीम का हिस्सा थे, जिसने फाइनल में वैभव सूर्यवंशी वाली इंडिया अंडर 19 बी टीम को हराकर खिताब पर कब्जा किया था.