जमात-ए-इस्लामी से गठबंधन नहीं करेंगी खालिदा जिया, BNP ने शुरू की बांग्लादेश चुनाव की तैयारी विदेश By Nayan Datt On Aug 27, 2025 खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनल पार्टी BNP देश की सत्ता में वापसी करने के लिए पूरी ताकत से तैयार कर रही है. इसके लिए वह देश की दूसरी राजनीतिक पार्टियों से भी गठबंधन करने के लिए तैयार है. लेकिन BNP की स्थायी समिति के सदस्य सलाहुद्दीन अहमद ने अगले राष्ट्रीय चुनाव से पहले जमात-ए-इस्लामी के साथ गठबंधन की किसी भी संभावना से इनकार कर दिया है. जिससे साफ हो गया है कि BNP कट्टर विचारधारा के साथ चुनाव में नहीं उतरेगी. यह भी पढ़ें ईरान का बड़ा और हैरान करने वाला कदम! पाकिस्तान के बॉर्डर पर… Nov 14, 2025 PAK vs SL: श्रीलंकाई खिलाड़ियों के फैसले से PCB अध्यक्ष… Nov 13, 2025 जमात-ए-इस्लामी को बांग्लादेश की कट्टर पार्टी माना जाता है. शेख हसीना के समय इस पार्टी के कई नेताओं को जेल में डाला जा चुका है. अब जब शेख हसीना का अंत हो गया है, तो जमात-ए-इस्लामी की नजर भी देश की सत्ता पर है. शनिवार को अपने गुलशन स्थित आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए, सलाहुद्दीन ने कहा कि BNP फासीवाद-विरोधी राष्ट्रीय एकता के बैनर तले एक निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद करती है, जो उनका मानना है कि देश के राजनीतिक इतिहास में एक ऐतिहासिक घटना होगी. BNP फिर किस के साथ करेगी गठबंधन संभावित गठबंधनों के बारे में उन्होंने कहा कि BNP उन पार्टियों के साथ हाथ मिला सकती है, जिन्होंने एक साथ हुए आंदोलन में हिस्सा लिया था और वे अगली सरकार का हिस्सा भी हो सकते हैं. सलाउद्दीन ने आगे कहा कि BNP कई इस्लाम-समर्थक पार्टियों के साथ बातचीत कर रही है, हालांकि अभी तक कुछ भी तय नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि आगे की चर्चाओं के माध्यम से पिछले आंदोलनों में शामिल अन्य पार्टियों को भी पार्टी में शामिल किया जा सकता है. घोषित तारीख पर ही हो चुनाव अंतरिम सरकार के बारे में, सलाहुद्दीन ने दोहराया कि BNP इस मामले में कोई जटिलता नहीं चाहती. उन्होंने ज़ोर देकर कहा, “यह सरकार आम सहमति से बनी है, एक बार कार्यवाहक व्यवस्था बहाल हो जाए, तो इसे भविष्य के चुनावों में लागू किया जा सकता है. लेकिन यह चुनाव घोषित समय सीमा के भीतर ही होना चाहिए. इसके अलावा किसी और चीज की गुंजाइश नहीं है.” Share