बाबू जी ये क्या… एक प्लॉट की 2 NOC जारी की, विरोध पर युवक को जड़ा थप्पड़ मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Aug 26, 2025 मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से एक नशे में चूर बाबू का वीडियो सामने आया है. बाबू थाने में न केवल उत्पात मचा रहा है, बल्कि इस बाबू ने एक युवक को थप्पड़ भी जड़ दिया. जानकारी के अनुसार, विवाद एक प्लॉट की रजिस्ट्री के लिए जारी की गई दो फर्जी एनओसी को लेकर था. युवक को थप्पड़ मारने वाले बाबू का नाम उदयराज मीणा है. उदयराज मीणा ने थाना परिसर में युवक को थप्पड़ मार दिया. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई. यह भी पढ़ें MP के दतिया में बाइकों की हुई जबरदस्त भिड़ंत, दो युवकों की… Aug 29, 2025 CS-IT कोर्सेज की बढ़ी डिमांड, CSE-BS की सीटें डबल हुईं, अब… Aug 29, 2025 अब इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. जिस युवक को नगर परिषद के ग्रेड-3 कर्मचारी उदयराज मीणा ने थप्पड़ मारा उसका नाम राहुल गुप्ता है. राहुल गुप्ता ने अपने प्लॉट की एनओसी पहले ही प्राप्त कर ली थी. इसके बाद उदयराज मीणा ने उसी प्लॉट की दूसरी एनओसी राजा बेटी के नाम जारी कर दी. बाबू पर आरोप है कि उसने दूसरी एसओसी रिश्वत लेकर जारी की थी. NOC के संबंध में बहस शुरू हुई, फिर जड़ा थप्पड़ राहुल ने इसकी शिकायत सोमवार को नगर परिषद में की थी. यहीं से दोनों में विवाद शुरू हो गया. इन दोनों के बीच में हुए विवाद के बाद रात में इन दोनों की मुलाकात हो गई. इस दौरान नगर परिषद से प्लॉट के लिए जारी की गई एनओसी के संबंध में इन दोनों के बीच में बहस शुरू हो गई. मामला बैराड़ थाने तक पहुंचा. थाने में शराब के नशे में धुत उदयराज ने राहुल को थप्पड़ मार दिया. पुलिस कर रही है मामले की जांच राहुल ने भी अपने बचाव में हाथ उठाया. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई. अब इस मामले को लेकर पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है और आगे की कार्रवाई करने की बात पुलिस की तरफ से कही गई है. उदयराज मीणा का नाम पहले भी विवादों से जुड़ चुका है. वह विजयपुर और पोहरी नगर परिषद में सीएमओ के पद पर रहते हुए भी विवादों में रहा है. अब वीडियो वायरल होने के बाद यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है. Share