केरल क्रिकेट लीग (केसीएल) 2025 में संजू सैमसन ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया है. एशिया कप 2025 से पहले संजू ने थ्रिसूर टाइटंस और कोच्चि ब्लू टाइगर्स के बीच खेले गए मुकाबले में कुछ ऐसा कारनामा किया, जिसने सभी को हैरान कर दिया. उन्होंने एक ही गेंद पर 13 रन बनाकर क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी. संजू ने इस मैच में एक तूफानी अर्धशतक जड़ा. इस लीग में उनका प्रदर्शन अभी तक काफी दमदार रहा है.
संजू सैमसन ने 1 गेंद पर बनाए 13 रन
कोच्चि ब्लू टाइगर्स की ओर से खेलते हुए संजू सैमसन ने थ्रिसूर टाइटंस के खिलाफ इस मुकाबले में 46 गेंदों में 89 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 9 छक्के शामिल रहे. इस दौरान उन्होंने एक गेंद पर 13 रन बटोरे. यह कारनामा संभव हुआ एक नो-बॉल और फ्री-हिट के संयोजन से. गेंदबाज ने पहली गेंद नो-बॉल फेंकी, जिसे संजू ने बखूबी भुनाया और छक्का जड़ दिया. इसके बाद फ्री-हिट पर भी उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी और एक और विशाल छक्का लगाकर कुल 13 रन जोड़े. ये कारनामा उन्होंने मैच के पांचवें ओवर में सिजोमन जोसेफ के खिलाफ किया.
संजू सैमसन का केसीएल में प्रदर्शन इस समय चरम पर है. कुछ दिन पहले ही उन्होंने एक शानदार शतक जड़ा था, और अब इस पारी ने उनकी फॉर्म को और मजबूत किया है. 89 रनों की उनकी पारी में कई शानदार शॉट्स शामिल थे, जिनमें गेंदबाजों को कोई मौका नहीं मिला. उनकी इस पारी ने उनकी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. वहीं, इस पारी के साथ सैमसन अब केसीएल 2025 में रन बनाने की लिस्ट में भी टॉप स्थान पर हैं. उन्होंने टूर्नामेंट में 74 की शानदार औसत से 223 रन बना लिए हैं.
क्या एशिया कप में मिलेगा मौका?
संजू सैमसन को एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है, लेकिन वह प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे या नहीं ये अभी तक साफ नहीं है. दरअसल, शुभमन गिल की स्क्वॉड का हिस्सा हैं और वह अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने के बड़े दावेदार हैं. लेकिन संजू सैमसन का हालिया फॉर्म टीम मैनेजमेंट का ध्यान जरूर खींच रहा होगा.