गैस सिलेंडर के फटने से जली थी निक्की? फोर्टिस अस्पताल का मेमो आया सामने, कहानी ने फिर मारा यू-टर्न दिल्ली/NCR By Nayan Datt On Aug 26, 2025 ग्रेटर नोएडा के निक्की हत्याकांड में कई खुलासे विपिन के परिवार को लेकर हो रहे हैं. तो वहीं, कुछ खुलासे निक्की के परिवार को लेकर भी हो रहे हैं. अब एक ऐसा खुलासा हुआ है, जो जांच का विषय है. 21 अगस्त को शाम साढ़े पांच बजे जब निक्की को जलाया गया तब उसे फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया था. फोर्टिस अस्पताल की मेमो कॉपी के मुताबिक, यहां निक्की के जलने का कारण कुछ और ही बताया गया था. यह भी पढ़ें देश के लिए सिर कटा देंगे, लेकिन सत्ता के लिए समझौता नहीं… Aug 29, 2025 दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन में तकनीकी खराबी, ब्लू लाइन पर भी… Aug 29, 2025 मेमो में लिखा हुआ है- घर में गैस सिलेंडर फटने से मरीज बुरी तरह से जल गया है. अब पुलिस पता लगाने में जुटी है कि अस्पताल को गैस सिलेंडर फटने की जानकारी किसने दी? पुलिस अब अस्पताल के डॉक्टरों के बयान दर्ज करेगी. पुलिस जब मौके पर पहुंची थी वहां से गैस सिलेंडर फटने जैसी कोई बात का सबूत नहीं मिला था. निक्की की बहन कंचन का कहना था कि ससुराल पक्ष से कोई भी अस्पताल नहीं गया था. वहीं, विपिन के परिवार का कहना है कि ससुराल वाले अस्पताल में मौजूद थे. अब कौन सही बोल रहा है और कौन गलत, इसकी भी जांच की जाएगी. साथ ही गैस सिलेंडर फटने वाली बात किसने दी अस्पताल को, इसकी भी जांच होगी. वहीं दूसरी तरफ, विपिन की एक और गर्लफ्रेंड का राज खुला है. एक लड़की ने थाना जारचा में विपिन के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. ये केस था मारपीट था. लड़की ने बताया था- विपिन से उसका अफेयर था. वो उससे शादी करने वाला था. मगर गर्लफ्रेंड को पता चल गया था कि विपिन तो पहले से ही शादीशुदा है. फिर विपिन ने उससे भी मारपीट की थी. विपिन ने मानी अफेयर की बात पुलिस पूछताछ में विपिन ने ये बात कबूल भी की है कि उसका उस लड़की से अफेयर था. जांच में पता चला कि गर्लफ्रेंड से शादी करने के चक्कर में उसने निक्की को रास्ते से हटाने की प्लानिंग बनाई थी. निक्की को एक बार विपिन ने करंट लगाकर मारने की कोशिश की थी. मगर तब वो बच गई थी. विपिन ने गिरफ्तारी से पहले ही अपने फोन की सारी हिस्ट्री डिलीट कर दी है. पुलिस ने उसके फोन को जांच के लिए भेजा है, ताकि पुराना डेटा रिकवर किया जा सके. Share