गुजरात के नवसारी में बड़ा हादसा! नीचे जा रही लिफ्ट में फंसा मासूम, 1 घंटे तक चला रेस्क्यू लेकिन नहीं बची जान गुजरात By Nayan Datt On Aug 25, 2025 गुजरात के नवसारी जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक लिफ्ट में फंसने से पांच साल के बच्चे की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक नीरव स्क्वायर अपार्टमेंट में दूसरी मंजिल से नीचे उतरते समय बच्चा लिफ्ट में फंस गया था. इसके बाद लिफ्ट को कटर से काटकर उसे बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. हादसे के दौरान मौके पर हड़कंप मच गया. यह भी पढ़ें गुजरात में गुमनाम पार्टियों को 4300 करोड़ का चंदा… चुनाव… Aug 27, 2025 हत्या के आरोपी छात्र पर जुवेनाइल एक्ट के तहत होगी कार्रवाई,… Aug 23, 2025 मामला जिले के विजलपुर इलाके है. यहां मां बच्चे के साथ बाहर जा रही थी. इस दौरान मां घर में ताला लगाने लगी, लेकिन तभी उनका बच्चा लिफ्ट में घुस गया. बच्चे के घुसते ही लिफ्ट चल पड़ी और बच्चा लिफ्ट में बुरी तरह फंस गया. इस दौरान मां भी बेटे के पीछे भागी, लेकिन बच्चा लिफ्ट में पहले घुस गया और अनजाने में लिफ्ट चल पड़ी लिफ्ट में फंसने से मासूम की मौत घटना के दौरान लिफ्ट दूसरे मंजिल से नीचे जा रही थी. बच्चे के शरीर का एक हिस्सा लिफ्ट में फंस गया. घटना के तुरंत बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई. करीब एक घंटा तक चले राहत बचाव प्रयास के बाद दमकल कर्मियों ने कटर मशीन से लिफ्ट को काटकर बच्चे को बाहर निकाला. इसके बाद परिजन बच्चे को लेकर इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचे. जांच के बाद डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. बच्चे के मृत होने की जानकरी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. लिफ्ट के सुरक्षा इंतजाम पर उठे सवाल यह घटना महज एक दुर्घटना नहीं, बल्की अपार्टमेंट्स में लिफ्ट के रखरखाव में कमी और सुरक्षा में लापरवाही का जीता-जागता उदाहरण है. राहत बचाव के दौरान नवसारी अग्निशमन विभाग की कटर मशीन में भी खराबी आ गई थी. इससे बचाव अभियान में देरी हुई. इस घटना से परिवार के साथ-साथ इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. अधिकारीयों घटना की जांच में जुट गए हैं और लिफ्ट में तकनीकी खराबी की जांच की जा रही है. Share