साउथ अमेरिका में भूकंप के तगड़े झटके, चिली में सुनामी की चेतावनी जारी विदेश By Nayan Datt On Aug 22, 2025 साउथ अमेरिका में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.5 मापी गई है. इतनी तीव्रता के भूकंप में सुनामी आने तक की चेतावनी दे दी जाती है. USGS के अनुसार, इस भूकंप की गहराई 10.8 किलोमीटर बताई जा रही है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार ये भूकंप भारतीय समयानुसार 07 बजकर 46 मिटने 22 सेकंड पर आया है. यह भी पढ़ें गले तक कर्ज में डूबा पाकिस्तान, अब क्यों मांग रहा ADB से 7… Aug 29, 2025 ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद… Aug 28, 2025 अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार, गुरुवार (स्थानीय समयानुसार) ड्रेक पैसेज क्षेत्र में एक शक्तिशाली भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 8 से घटाकर 7.5 कर दी गई. हालांकि अमेरिकी सुनामी चेतावनी प्रणाली ने ड्रेक पैसेज भूकंप के बाद कोई चेतावनी जारी नहीं की है. आमतौर पर इतने तेज झटकों के बाद सुनामी का अलर्ट जारी किया जाता है. केवल चिली में ही सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. भूकंप के लिए जाना जाता है ड्रेक पैसेज अमेरिका के जिस क्षेत्र में भूकंप में झटके महसूस हुए हैं, वह क्षेत्र भूकंपीय गतिविधियों के लिए संवेदनशील माना जाता है, क्योंकि यह दक्षिण अमेरिकी और अंटार्कटिक टेक्टोनिक प्लेटों के जंक्शन पर स्थित है. यूएसजीएस के आंकड़ों के अनुसार, भूकंप का केंद्र 10.8 किलोमीटर की गहराई पर था. हालांकि, जर्मन भूविज्ञान अनुसंधान केंद्र ने भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी है. हालांकि, अभी किसी बड़े नुकसान की बात सामने नहीं आई है. ड्रेक पैसेज, जो अपने खतरनाक समुद्री मार्ग और तेज हवाओं के लिए जाना जाता है. इस क्षेत्र में भूकंपीय गतिविधियां आए दिन महसूस की जाती हैं. पिछले महीने रूस में आया था भूकंप 30 जुलाई की सुबह, रूस के सुदूर पूर्व में अब तक के सबसे शक्तिशाली भूकंपों में से एक आया, जिससे जापान और अलास्का में सुनामी लहरें उठीं और प्रशांत महासागर के आसपास के लोगों को सतर्क रहने या ऊंचे स्थानों पर जाने के लिए कहा गया. 8.8 तीव्रता के भूकंप के बाद अधिकारियों ने हवाई, उत्तरी और मध्य अमेरिका और न्यूज़ीलैंड की ओर दक्षिण में प्रशांत द्वीपों में चेतावनी जारी की थी. Share