घर बैठे ऑनलाइन ऐसे डाउनलोड करें Voter ID Card, ये है प्रोसेस टेक्नोलॉजी By Nayan Datt On Aug 14, 2025 नवंबर 2025 में बिहार चुनाव (Bihar Election 2025) होने की उम्मीद है, चुनाव से पहले अगर आप भी घर बैठे वोटर आईडी कार्ड की डिजिटल कॉपी को डाउनलोड करना चाहते हैं लेकिन आपको इस बात की जानकारी नहीं है कि आखिर किस तरह से आप वोटर आईडी डाउनलोड कर सकते हैं? तो परेशान होने की जरूरत नहीं. यह भी पढ़ें मुकेश अंबानी कर सकते हैं कई बड़े ऐलान, ऐसे देखें Reliance AGM… Aug 29, 2025 आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली… Aug 28, 2025 हम आज आपको कुछ आसान स्टेप्स में वोटर आईडी को डाउनलोड करने का पूरा प्रोसेस समझाने वाले हैं लेकिन प्रोसेस शुरू करने से पहले आपके पास वो रजिस्टर मोबाइल नंबर होना चाहिए जो वोटर आईडी से लिंक है और दूसरा आपके पास वोटर आईडी (EPIC Number) होना चाहिए. अगर आपके पास ये दो चीजें नहीं हैं तो आपका काम नहीं अटक जाएगा और आप वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड नहीं कर पाएंगे. रजिस्टर मोबाइल नंबर इसलिए चाहिए क्योंकि लास्ट स्टेप पर डाउनलोड से ठीक एक स्टेप पहले ओटीपी के जरिए वेरिफिकेशन किया जाएगा. Voter ID Card Online Download: समझें प्रोसेस सबसे पहले आपको नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल https://voters.eci.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद आपको साइट के होमपेज पर राइट साइड में E-EPIC Download ऑप्शन नजर आएगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करें. जैसे ही आप डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपसे लॉग-इन करने के लिए कहा जाएगा. यहां आपको वो नंबर डालना होगा जो वोटर आईडी कार्ड से लिंक है. नंबर डालें और फिर ओटीपी के जरिए अकाउंट लॉग-इन करें. अकाउंट लॉग-इन होने के बाद वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड के लिए आपको दो ऑप्शन मिलेंगे, पहला EPIC Number और दूसरा रेफरेंस नंबर. आप किसी भी एक तरीके के जरिए वोटर आईडी डाउनलोड कर सकते हैं, हमने वोटर आईडी कार्ड नंबर के जरिए डाउनलोड करने का प्रोसेस चुना. हमने वोटर आईडी कार्ड नंबर डाला और फिर अपना राज्य चुनने के बाद सर्च बटन पर टैप किया, सर्च बटन पर टैप करते ही डिटेल्स खुलकर सामने आ गई. इसके बाद नीचे की ओर सेंड ओटीपी ऑप्शन नजर आएगा, इस ऑप्शन पर टैप करें. इसके बाद आपके रजिस्टर नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे डालने के बाद आपका वेरिफिकेशन पूरा हो जाएगा और आपको वोटर आईडी डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखाई देगा. Share