विधानसभा में झूठी रिपोर्ट का पर्दाफाश करने पहुंची विधायक, मंडी की बदहाली देख कहा- अधिकारियों पर होगी कार्रवाई मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Aug 13, 2025 खंडवा : मध्य प्रदेश के खंडवा की पंधाना विधानसभा क्षेत्र की विधायक छाया गोविंद मोरे ने गुड़ी मंडी का निरीक्षण किया। इस दौरान देखा कि मंडी में न तो शासकीय तौल कांटा है, न पक्का शेड, न पेयजल और न शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं। विधानसभा में गूंजा मुद्दा- भ्रामक रिपोर्ट पर सवाल यह भी पढ़ें MP के दतिया में बाइकों की हुई जबरदस्त भिड़ंत, दो युवकों की… Aug 29, 2025 CS-IT कोर्सेज की बढ़ी डिमांड, CSE-BS की सीटें डबल हुईं, अब… Aug 29, 2025 28 जुलाई 2025 को विधानसभा में प्रश्न क्रमांक 627 के तहत विधायक मोरे ने किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग से गुड़ी खेड़ा उपमंडी की सुविधाओं पर जानकारी मांगी थी। जवाब में विभागीय अधिकारियों ने दावा किया कि मंडी में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं। विधायक मोरे ने इसे झूठा और भ्रामक बताते हुए कहा कि असलियत में यहां किसानों को अपनी उपज का वजन कराने के लिए निजी तौल कांटों का सहारा लेना पड़ता है, जिससे समय और धन दोनों की बर्बादी होती है। “मंडी समिति ने विधानसभा को गुमराह किया है। यहां की हकीकत किसी से छिपी नहीं है, यह किसानों के हक पर सीधी चोट है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।” Share