दिल्ली में एंट्री के सभी रास्तों पर वाहनों की लंबी कतारें, इन गाड़ियों की आवाजाही बंद, लोग हुए परेशान दिल्ली/NCR By Nayan Datt On Aug 13, 2025 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर होने वाली फुल ड्रेस रिहर्सल को देखते हुए दिल्ली के सभी एंट्री गेट्स पर बैरिकेडिंग कर दी गई है. कमर्शियल गाड़ियों की आवाजाही को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. इस वजह से भी एंट्री प्वाइंट पर गाड़ियों की लंबी कतारें देखी जा सकती हैं. सुरक्षा की लिहाज से 13 अगस्त की सुबह होने वाली फुल ड्रेस रिहर्सल के मद्देनजर गाड़ियों को रोका गया है. यह भी पढ़ें दिल्ली: ‘साबुन, ऑल आउट, स्प्रे…’ फैक्ट्री में बन रहे थे नकली… Aug 31, 2025 दिल्ली के कालकाजी मंदिर में सेवादार की हत्या करने वाले कौन?… Aug 31, 2025 इस रिहर्सल के चलते सुबह 4 बजे से 10 बजे तक दिल्ली के सभी बॉर्डर्स पर कमर्शियल वाहनों की एंट्री पूरी तरह रोक दी गई. दिल्ली-नोएडा के चिल्ला बॉर्डर, डीएनडी फ्लाईवे, कालिंदी कुंज समेत कई प्रवेश मार्गों पर ट्रकों की लंबी लाइन लगी है. चिल्ला बॉर्डर से नोएडा की ओर आने वाले कमर्शियल वाहनों को यूटर्न भेजकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के रास्ते दिल्ली भेजा गया. डीएनडी फ्लाईवे से आने वाले वाहनों को भी यही वैकल्पिक मार्ग अपनाने को कहा गया है. कालिंदी कुंज की ओर बढ़ने वाले वाहनों को भी वापस एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल के रास्ते दिल्ली की ओर जाने को कहा गया है. यमुना एक्सप्रेसवे से दिल्ली जाने वाले वाहनों को परी चौक, सूरजपुर और दादरी होते हुए ईस्टर्न पेरिफेरल के रास्ते प्रवेश दिया गया. वहीं, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से दिल्ली जाने वाले वाहनों को परी चौक, पी-3 और कासना रोड होते हुए ईस्टर्न पेरिफेरल से दिल्ली की ओर भेजा गया. इस व्यवस्था का असर बस सेवाओं पर भी दिखा. चिल्ला बॉर्डर पर दिल्ली जाने वाली बसों से यात्रियों को उतार दिया गया, जिसके बाद उन्हें निजी साधनों का सहारा लेना पड़ा. अचानक यात्रा बाधित होने से यात्री परेशान हुए, जबकि मौके पर मौजूद ऑटो रिक्शा चालकों ने मनमाना किराया वसूलना शुरू कर दिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कदम रिहर्सल के दौरान सुरक्षा कारणों से उठाया गया है और यात्रियों से सहयोग की अपील की गई है. यातायात पुलिस ने सभी वैकल्पिक मार्गों पर अतिरिक्त बल तैनात किया है, ताकि वाहनों की सुचारू आवाजाही बनी रहे. पुलिस ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर अर्धसैनिक बलों और विशेष कमांडो सहित 10,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों और 3,000 यातायात पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. दिल्ली यातायात पुलिस ने सख्त निर्देश जारी करते हुए 14 अगस्त को रात 10 बजे के बाद व्यावसायिक वाहनों के राजधानी में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. Share