‘कांग्रेस और बसपा के पूर्व विधायकों ने पहले फोन पर दी गाली, फिर बुलाकर मेरे पिता को मार डाला…’ बेटे की शिकायत पर केस दर्ज

उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद के कोंच क्षेत्र में एक कर्मचारी की हत्या के मामले ने राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया है. पुलिस ने कांग्रेस और बसपा के दो पूर्व विधायकों समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. मृतक के बेटे ने आरोप लगाया है कि साजिश के तहत उनके पिता को बुलाकर उनकी हत्या कर दी गई. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है.

मामला कोंच तहसील के घमूरी गांव का है. यहां के निवासी जितेंद्र कुमार अहिरवार जिनकी उम्र 45 साल थी, का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच में लाया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार सवार कुछ लोग शव को अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में छोड़कर फरार हो गए. कुछ देर बाद मृतक के बेटे नितिन कुमार को उनके ही पिता के मोबाइल नंबर से किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर सूचना दी कि तुम्हारे पिताजी अस्पताल में हैं, आकर देख लो. सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जितेंद्र कुमार को मृत घोषित कर दिया.

फोन पर मृतक के साथ गाली-गलौज

घटना के बाद परिजनों ने मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल जांची. इसमें सामने आया कि 9 अगस्त की शाम 4:52 बजे कांग्रेस के पूर्व विधायक राम प्रसाद अहिरवार ने फोन कर गाली-गलौज की और उन्हें जालौन रोड स्थित पेट्रोल पंप पर बुलाया. इसके कुछ ही मिनट बाद 4:55 बजे पूर्व बसपा विधायक अजय कुमार अहिरवार के पुत्र अमन सिंह उर्फ निक्की का कॉल आया, जिसमें भी गाली-गलौज और धमकी दी गई. इसके अलावा, अमित नामक व्यक्ति ने भी फोन पर अपशब्द कहे और पेट्रोल पंप पर आने को कहा.

मृतक के बेटे ने लगाए आरोप

मृतक के बेटे नितिन कुमार ने पुलिस में तहरीर दी है. उन्होंने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के पूर्व विधायक राम प्रसाद अहिरवार, उनके बेटे, बसपा के पूर्व विधायक अजय कुमार अहिरवार के पुत्र अमन सिंह उर्फ निक्की, पंकज, राजा और अमित समेत अन्य अज्ञात लोगों ने मिलकर योजना के तहत उनके पिता को एकांत में बुलाकर हत्या कर दी.

आरोपियों से हो रही पूछतांछ

कोंच के क्षेत्राधिकारी परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर दो पूर्व विधायक सहित पांच नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पांचों संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है और सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है.

इलाके में गहमागहमीका माहौल

हत्या की इस वारदात के बाद कोंच कस्बे और आसपास के इलाकों में तनाव फैल गया है. एहतियात के तौर पर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है और गश्त तेज कर दी गई है. राजनीतिक पृष्ठभूमि से जुड़े आरोपियों के कारण यह मामला स्थानीय ही नहीं, बल्कि जिलेभर में चर्चा का विषय बन गया है. मृतक के परिजनों ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने चेतावनी दी है कि न्याय न मिलने पर वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे. फिलहाल, पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम मामले की जांच में जुटी है.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     PM मोदी की मां को अपशब्द कहने वाले का BJP से कनेक्शन, दिग्विजय सिंह ने किया बड़ा दावा     |     इस मामले में रूस और चीन से पीछे है अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा का भी बजता है डंका     |     विवादों के बीच छलका पवन सिंह का दर्द, सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जाहिर किए जज्बात     |     एक ही मैच में 2 हैट्रिक से चूककर भी छाए इमरान ताहिर, 46 की उम्र में वो किया, जो कोई सोच भी नहीं सकता     |     क्या सच में TikTok से हट जाएगा बैन? कंपनी भारत में शुरू कर रही हायरिंग     |     राधा अष्टमी आज, जानें इस दिन का महत्व और व्रत कथा     |     महिला ने 4 महीने में कम किया 25 किलो वजन, बस रात को करती थी ये एक काम     |     पहले वोट का अधिकार, फिर राशन कार्ड… अखिलेश यादव ने बताई ‘SIR’ की क्रोनोलॉजी     |     पति के दोस्त के साथ ससुराल चली गई पत्नी, गुस्से से आगबबूला हुआ हसबैंड, हथौड़े से वारकर युवक की हत्या     |     मां- डिफेंडर, पिता- फॉर्च्यूनर और बेटा- बुलेट… बिहार में फिर आए अजब-गजब नाम से जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें