बिहार के 3 लाख घरों के हाउस नंबर 000 या 0/0000… चुनाव आयोग पर फिर बरसे तेजस्वी यादव

एसआइआर मामले पर अभी तक चुनाव आयोग और एनडीए सरकार पर निशाना साध रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अब सीधे-सीधे बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा को निशाने पर ले लिया है. तेजस्वी यादव ने रविवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के दो जगहों पर मतदाता सूची में नाम होने का दावा किया. इस दौरान उन्होंने विजय कुमार सिंह के राजधानी के बांकीपुर और लखीसराय जिले में दो जगह पर मतदाता सूची के बारे में जानकारी दी. उन्होंने विजय कुमार सिन्हा की उम्र से लेकर के सीरियल नंबर के बारे में विस्तार से बताया.

तेजस्वी यादव ने चुनावी हलफनामा का जिक्र करते हुए बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र में क्रमांक का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री ने दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में दो अलग-अलग गणना फॉर्म को भरा होगा. इनके पास बीएलओ गए होंगे. चाहे वह लखीसराय हो या फिर बांकीपुर तब विजय कुमार सिन्हा ने साइन किया होगा. अगर हस्ताक्षर डिप्टी सीएम ने नहीं किए हैं, तो जो बात हम लोग कह रहे हैं कि पूरे तरीके से फर्जीवाड़ा चल रहा है उसकी उसकी पुष्टि हो जाएगी. या तो चुनाव आयोग की पूरी एसआइआर की प्रक्रिया ही फर्जी है या फिर बिहार के उपमुख्यमंत्री फर्जी हैं.

तेजस्वी यादव का विजय कुमार सिन्हा पर गंभीर आरोप

तेजस्वी ने कहा कि विजय कुमार सिन्हा ने या तो जानबूझकर के दो अलग-अलग सबूत दिए होंगे. तो कभी पटना में वोट देते होंगे तो कभी लखीसराय में भी वोट देते होंगे. अगर विजय कुमार सिन्हा ने दोनों जगह सिग्नेचर किए हैं तो उनकी गलती है और अगर इन्होंने सिग्नेचर नहीं किए हैं तो पूरी प्रक्रिया फर्जी है. यह प्रधानमंत्री के दुलरूवा हैं. अगर साइन नहीं किया है तो इनको सामने आकर बताना चाहिए. चुनाव आयोग से हम लोग निष्पक्षता और पारदर्शिता की बात कर रहे हैं. हम लोगों ने आवाज को उठाया है.

चुनाव आयोग द्वारा जारी नोटिस पर तेजस्वी का बयान

चुनाव आयोग की तरफ से जारी नोटिस के बारे में जानकारी देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि कई लोग हमसे सवाल पूछ रहे हैं कि हमने जवाब दिया है या नहीं? मैं बताना चाहूंगा कि हमारे ऊपर मीडिया ट्रायल चल रहा है. मीडिया के जरिए से पता चलता है कि हकीकत क्या है? आठ तारीख तक जवाब देना था और सात तारीख को नोटिस शाम को आया. हमने अगले दिन यानी कि आठ तारीख को चुनाव आयोग को जवाब भेज दिया. उन्होंने स्पीड पोस्ट से भेजा, मैंने भी स्पीड पोस्ट से भेज दिया. मेरे जवाब भेजने से पहले ही मीडिया ट्रायल शुरू हो जाता है. नोटिस की जानकारी मुझे नहीं मिलती है. उनका कहना था कि अब मेरा सवाल यह है कि क्या चुनाव आयोग या पटना जिला प्रशासन और लखीसराय जिला प्रशासन डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा को नोटिस भेजेगा? क्या विजय सिंह पर कार्रवाई होनी चाहिए? जितनी जल्दी हमारे ऊपर कार्रवाई करने की बात कही गई.

बीजेपी पर लोकतंत्र और संविधान को खत्म करने का आरोप

तेजस्वी ने आरोप लगाया कि बीजेपी लोकतंत्र और संविधान को खत्म कर रही है। जब बीजेपी सामने से खत्म नहीं कर पा रही है तो चुनाव आयोग को आगे करके लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है। एसआइआर बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा है। यह बात हम लोगों ने कई बार कही है। हम लोग पूरे प्रमाण के साथ कोर्ट में बात रखेंगे कि कैसा फर्जीवाडा चल रहा है। इससे बड़ा उदाहरण क्या हो सकता है कि बिहार के उपमुख्यमंत्री का एसआइआर के बाद भी दो जगह पर मतदाता सूची में नाम है। पुनरीक्षण के बाद भी इससे बड़ा कोई सबूत नहीं है कि कितना बड़ा फर्जीवाड़ा चल रहा है.

बिहार के हाउस नंबरों में गड़बड़ी का आरोप

तेजस्वी ने कहा कि बिहार के तीन लाख घरों के हाउस नंबर 000 या 0/ 0000 हैं. यह मजाक है. यह कौन सी एसआइआर प्रक्रिया है? मुझे लगता है कि विजय सिन्हा और इलेक्शन कमिश्नर को इन चीजों को ईगो में नहीं लेना चाहिए. आप लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए हैं. निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए हैं. अगर विपक्ष कोई सवाल उठा रहा है, कोई शिकायत कर रहा है या सुझाव दे रहा है तो प्रक्रिया सरल और प्रैक्टिकल होने चाहिए. प्रक्रिया मतदान और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए होनी चाहिए न कि भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने के लिए होनी चाहिए.

राहुल गांधी के आरोपों के समर्थन में तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि राहुल गांधी ने भी बताया कि किस तरीके से हेरा फेरी हुई है, लेकिन यह चलने वाला नहीं है. अब हम लोग भी देखते हैं कि विजय कुमार सिन्हा पर कार्रवाई होती है या नहीं होती है. अगर विजय कुमार सिन्हा गलत पाए गए तो उनको इस्तीफा दे देना चाहिए और उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज होनी चाहिए. अगर चुनाव आयोग गलत पाया जाए तो इलेक्शन कमिश्नर को एसआइआर वापस लेनी चाहिए और माफी मांगनी चाहिए.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     पंजाब में राहत कार्य जोरो पर: पिछले 24 घंटों में 4711 बाढ़ पीड़ित सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाए गए     |     पंजाब में आपदा के बीच सेवा की मिसाल: आम आदमी पार्टी यूथ और महिला विंग बाढ़ राहत में सबसे आगे, मुश्किल घड़ी में सरकार और कार्यकर्ता साथ     |     कृषि मंत्री ने मुख्य कृषि अफ़सरों के साथ वीडियो कान्फ़्रेंस के द्वारा बाढ़ प्रभावित जिलों की स्थिति का भी लिया जायज़ा     |     जीएसटी दर तार्किकरण के तहत राज्यों की वित्तीय स्थिरता के लिए मजबूत मुआवजा ढांचा तैयार किया जाए – हरपाल सिंह चीमा     |     मुख्यमंत्री की ओर से पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों की निगरानी के लिए उच्च-स्तरीय कमेटी का गठन     |     बाढ़ के बीच ‘आप’ विधायक ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का स्वरूप आदर-सम्मान से सुरक्षित पहुंचाया, सीएम, कैबिनेट मंत्री और सभी विधायक देंगे एक महीने का वेतन     |     दरभंगा में PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार, कांग्रेस से है जुड़ा     |     देश के लिए सिर कटा देंगे, लेकिन सत्ता के लिए समझौता नहीं करेंगे- केजरीवाल ने साधा बीजेपी पर निशाना     |     PM मोदी पर टिप्पणी कांग्रेस-RJD की निंदनीय हरकत, राहुल गांधी माफी मांगे- भजनलाल शर्मा     |     जम्मू में कुदरत का त्राहिमाम: बारिश से मची तबाही में 45 की मौत, उजड़े सैकड़ों आशियाने… स्कूल-कॉलेज बंद, कई सड़कें ब्लॉक     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें