औरंगाबाद: दुकान पर बैठे थे बुजुर्ग चाचा, भतीजे ने आकर पेट में घोंपा चाकू, फिर हुआ फरार बिहार By Nayan Datt On Aug 10, 2025 बिहार के औरंगाबाद में एक भतीजा अपने ही चाचा की जान का दुश्मन बन गया. उसने अपने चाचा पर चाकू से हमला कर दिया. भतीजे ने चाचा के पेट में चाकू मारकर उन्हें खून से लहूलुहान कर दिया. ये मामला माली थाना क्षेत्र के सुंदरगंज गांव से सामने आया है, जहां घायल चाचा की पहचान 75 साल के बैजनाथ शाव के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि आपसी रंजिश में भतीजे ने चाचा पर चाकू से हमला कर दिया. यह भी पढ़ें पीएम मोदी को अपशब्द कहने पर पटना में हंगामा, बीजेपी-कांग्रेस… Aug 29, 2025 बिहार में 3 लाख वोटरों पर चुनाव आयोग को शक, नोटिस भेजकर… Aug 29, 2025 भतीजे के हमले के बाद चाचा बैजनाथ गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजन आनन फानन में बैजनाथ को औरंगाबाद सदर अस्पताल लेकर गए और इलाज के लिए भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने बैजनाथ की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया, जिसके बाद परिजन बैजनाथ को वाराणसी लेकर गए. अब वाराणसी में बैजनाथ का इलाज चल रहा है. आपसी रंजिश के चलते किया हमला हालांकि घटना को लेकर परिजनों से बात की गई तो वह कुछ भी बोलने से कतराते नजर आए. पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है और पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है, जो चाचा पर हमला कर मौके से फरार हो गया था. आरोपी भतीजे की पहचान भोला के रूप में हुई है, जिसे ढूंढ़ने की कोशिश पुलिस कर रही है. बताया जा रहा है कि भोला ने बैजनाथ पर आपसी रंजिश में हमला किया. हालांकि, भोला की गिरफ्तारी के बाद ही इसकी असली वजह सामने आ पाएगी. पिता की दूसरी शादी से नाराज था युवक गांव वालों ने बताया कि भोला के पिता ने कुछ साल पहले दूसरी शादी कर ली थी, लेकिन ये बात भोला को पसंद नहीं आई थी, जिस वजह से वह पिता से नाराज चल रहा था. वह पिता की शादी का विरोध कर रहा था तो उसके पिता प्रयाग साव और चाचा बैजनाथ ने उसे घर से निकाल दिया था. इसके बाद वह अपनी मां के साथ किराए के मकान में रहने लगा था. भोला इंजीनियर है और उसकी अभी शादी नहीं हुई है. भोला के पिता प्रयाग साव और बैजनाथ चार भाई हैं. बैजनाथ भाइयों में सबसे बड़े हैं और वह भोला के पिता के साथ मिलकर किराना का थोक कारोबार करते हैं. दोनों भाई मिलकर एक दुकान चलाते हैं. घटना के दिन बैजनाथ दुकान पर बैठे थे. तभी भोला आया और उसने बैजनाथ से बहस शुरू कर दी. इसी बहस में उसने चाचा पर चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गया. Share