किन-किन कारणों से पीले पड़ने लगते हैं दांत ? एक्सपर्ट से जानें लाइफ स्टाइल By Nayan Datt On Aug 10, 2025 एक अच्छी मुस्कान हमारे कॉन्फिडेंस लेवल को बढ़ाने काम करती है. लेकिन जब दांत पीले हों तो ये शर्मिंदगी का कारण बनते हैं. दांत पीले होना आज कल एक आम समस्या बन गई है. ऐसे में लोग इसे अनदेखा कर देते हैं. लेकिन पीलापन सिर्फ आत्मविश्सास को ही कम नहीं करता बल्कि ओरल हेल्थ के लिए भी नुकसानदायक हो सकता है. बहुत ज्यादा चाय, कॉफी और ठीक से ब्रश न करने की वजह से दांतों में पीली परत चढ़ जाती है. यह भी पढ़ें फिट रहने के लिए सारा तेंदुलकर करती हैं पिलेट्स, जानें इसे… Aug 29, 2025 चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है… Aug 28, 2025 लेकिन सिर्फ इन्हीं कारणों की वजह से ही दांत पीले नहीं पड़ते हैं, बल्कि इसके पीछे 2 और वजहें हैं. इसको लेकर हमने एक्सपर्ट से भी बात की. अगर आपके दांत भी पीले हैं और आप ये नहीं समझ पा रहे हैं कि अच्छे से ब्रश करने के बाद भी दांतों का पीलापन नहीं जा रहा तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है. इसमें में हम एक्सपर्ट से जानेंगे कि आखिर किन-किन कारणों से दांत पीले होने लगते हैं. दांत क्यों पड़ने लगते हैं पीले ? दांतों का पीलापन दो कारणों से होता है. एक होता external stains और surface stains यानी बाहरी दाग और आंतरिक दाग. external stains जो होते हैं वो पुअर ओरल हाईजीन की वजह से होते हैं. दूसरा खान-पान की वजह से हो सकते हैं. जैसे ज्यादा हल्दी वाला खाना खाना, चाय कॉफी ज्यादा पीना या आयरन की कोई दवा लेते हैं. अगर आप तम्बाकू खाते हैं या स्मोकिंग करते हैं तो उससे भी दांत पीले पड़ने लगते हैं. वहीं, कुछ दवाईयां भी ऐसी होती हैं, जो दांतों को पीला बनाती हैं. इसकी दूसरी वजह है दांतें के इनेमल का घिसना… जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती है और दांत का इनेमल घिसता है तो दांतों का कलर चेंज होता है. कुछ लोग के दांतों जेनेटिक पीलापन होता है. आपने देखा होगा जिन लोगों का रंग गोरा होता है उन लोगों को दांत बहुत ज्यादा सफेद नहीं होते हैं. वहीं, जिन लोगों का रंग डस्की होता है उनके दांतों में सफेद पन थोड़ा ज्यादा होता है. पानी में फ्लोरोसिस की मात्रा ज्यादा होने से भी दांतो के कलर पर फर्क पड़ सकता है. वहीं, बचपन में अगर दांत की डेवलेपमेंट ठीक से नहीं हुई तो उसकी वजह से भी दांतो का रंग पीला होता है. कैसे हटाएं दांतों का पीलापन ? एक्सपर्ट बताते हैं कि दांतों का पीलापन हटाने के लिए आपको किसी डेंटल स्पेसलिस्ट के से संपर्क करना चाहिए, वो ब्लीचिंग एजेंट से दांतों का पीलापन हटाते हैं. इसके अलावा आप घर पर भी बहुत हद तक दांतों को सफेद बना सकते हैं. इसके लिए बेकिंग सोडा, नारियल का तेल और हल्दी एक अच्छा उपाय है. Share