राहुल गांधी के डिनर में उद्धव ठाकरे, PM मोदी से मिलीं सुप्रिया सुले… क्या महाराष्ट्र में खिंच रही नई राजनीतिक रेखा?

महाराष्ट्र की राजनीति में सियासी उथल-पुथल तेज हो गई है. दिल्ली में एक ही दिन में कई अहम राजनीतिक घटनाएं घटीं, जिनके राजनीतिक मायने अब गहराई से खंगाले जा रहे हैं.

एक तरफ महाविकास आघाड़ी के प्रमुख नेता और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल हुए और केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला, वहीं उनकी सहयोगी पार्टी की वरिष्ठ नेता और राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार गुट) की कार्याध्यक्ष सुप्रिया सुले ने उसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

सुप्रिया सुले ने PM से की मुलाकात

दिल्ली के सियासी गलियारों में अब इस मुलाकात की टाइमिंग को लेकर चर्चाएं तेज हैं. खासकर तब, जब सुप्रिया सुले को राहुल गांधी की अगुवाई में बुलाई गई इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होना था. इसके बजाए वो दोपहर में पीएम मोदी से मिलीं जिसे लेकर राजनीतिक विश्लेषकों के बीच इसे “संकेतात्मक चाल” माना जा रहा है. हालांकि, सुप्रिया सुले राहुल गांधी के डिनर पर भी पहुंचीं. इतना ही नहीं, उद्धव ठाकरे की पार्टी की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी प्रधानमंत्री से शिष्टाचार भेंट की. हालांकि, इसे औपचारिक मुलाकात बताया गया, लेकिन वक्त और माहौल को देखते हुए इसे भी सामान्य नहीं माना जा रहा.

एकनाथ शिंदे ने PM से की मुलाकात

इस पूरे घटनाक्रम के बीच राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी दिल्ली में थे. उन्होंने अपने पूरे परिवार के साथ प्रधानमंत्री से मुलाकात की और इसके अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी सभी सांसदों के सामने विशेष बातचीत की. सूत्रों के अनुसार, इस दौरान शिंदे ने राज्य की “राजनीतिक अस्वस्थता” को लेकर भी अपनी बात रखी.

हाल के दिनों में शिंदे और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच मतभेदों की खबरें बार-बार सामने आती रही हैं. ऐसे समय में शिंदे की दिल्ली यात्रा और प्रधानमंत्री से यह फैमिली विजिट राजनीतिक हलकों में कई सवाल खड़े कर रही है.

NCP का सरकार की तरफ सॉफ्ट रुख

राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार गुट) की नेता सुप्रिया सुले पहले भी केंद्र सरकार के प्रति सॉफ्ट रुख दिखा चुकी हैं. हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के बाद उन्होंने केंद्र के प्रति सहानुभूति जताई थी. दूसरी ओर, शरद पवार भी कई बार केंद्र सरकार को अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देते नजर आए हैं.

अब, जब उद्धव ठाकरे केंद्र सरकार पर खुलकर हमला कर रहे हैं और उन्हीं की सहयोगी सुप्रिया सुले प्रधानमंत्री से मुलाकात कर रही हैं तो यह सवाल लाजमी है कि क्या महाविकास आघाड़ी में सब कुछ ठीक है?

इंडिया गठबंधन में भी मची सियासी हलचल

इन घटनाओं के बाद इंडिया गठबंधन में भी हलचल है. सूत्रों के मुताबिक, कई नेताओं ने निजी तौर पर इस टाइमिंग को लेकर नाराजगी जताई है. राजनीतिक जानकार मानते हैं कि महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी की एकजुटता अब पहले जैसी नहीं रही.

एक ही दिन में उद्धव ठाकरे का केंद्र पर हमला, सुप्रिया सुले की पीएम से मुलाकात, शिंदे की फैमिली के साथ मुलाकात, प्रियंका चतुर्वेदी की शिष्टाचार भेंट — ये सब संकेत देते हैं कि महाराष्ट्र की राजनीति सतह पर जितनी शांत दिखती है, अंदर से उतनी ही उथल-पुथल में है. अब सबसे बड़ा सवाल ये है — क्या महाविकास आघाड़ी वाकई एकजुट है? या फिर नई राजनीतिक रेखाएं खिंच रही हैं, जो आने वाले चुनावों में नया समीकरण पैदा करेंगी?

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     पंजाब में राहत कार्य जोरो पर: पिछले 24 घंटों में 4711 बाढ़ पीड़ित सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाए गए     |     पंजाब में आपदा के बीच सेवा की मिसाल: आम आदमी पार्टी यूथ और महिला विंग बाढ़ राहत में सबसे आगे, मुश्किल घड़ी में सरकार और कार्यकर्ता साथ     |     कृषि मंत्री ने मुख्य कृषि अफ़सरों के साथ वीडियो कान्फ़्रेंस के द्वारा बाढ़ प्रभावित जिलों की स्थिति का भी लिया जायज़ा     |     जीएसटी दर तार्किकरण के तहत राज्यों की वित्तीय स्थिरता के लिए मजबूत मुआवजा ढांचा तैयार किया जाए – हरपाल सिंह चीमा     |     मुख्यमंत्री की ओर से पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों की निगरानी के लिए उच्च-स्तरीय कमेटी का गठन     |     बाढ़ के बीच ‘आप’ विधायक ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का स्वरूप आदर-सम्मान से सुरक्षित पहुंचाया, सीएम, कैबिनेट मंत्री और सभी विधायक देंगे एक महीने का वेतन     |     दरभंगा में PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार, कांग्रेस से है जुड़ा     |     देश के लिए सिर कटा देंगे, लेकिन सत्ता के लिए समझौता नहीं करेंगे- केजरीवाल ने साधा बीजेपी पर निशाना     |     PM मोदी पर टिप्पणी कांग्रेस-RJD की निंदनीय हरकत, राहुल गांधी माफी मांगे- भजनलाल शर्मा     |     जम्मू में कुदरत का त्राहिमाम: बारिश से मची तबाही में 45 की मौत, उजड़े सैकड़ों आशियाने… स्कूल-कॉलेज बंद, कई सड़कें ब्लॉक     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें