गोंडा में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू होकर नहर में गिरी बोलेरो, एक ही परिवार के 9 लोगों सहित 11 की मौत उत्तरप्रदेश By Nayan Datt On Aug 3, 2025 उत्तर प्रदेश के गोंडा में रविवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां इटियाथोक थाना क्षेत्र के बेलवा बहुता मजरा रेहरा में बोलेरो गाड़ी अनियंत्रिति होकर नहर में जा गिरी. इस हादसे में कार में सवार 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. इनमें 9 लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची है. यह भी पढ़ें लखनऊ: धमाके से आधा मकान तबाह, हर तरफ धुआं और लपटें…जिंदा जल… Aug 31, 2025 लखनऊ में पटाखा फ्रैक्ट्री में विस्फोट, 6 की मौत; मलबे में… Aug 31, 2025 मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव से श्रद्धालुओं का एक ग्रुप बोलेरो में सवार होकर खरगूपुर स्थित प्रसिद्ध पृथ्वी नाथ मंदिर में जल चढ़ाने जा रहा था. इसी दौरान अचानक बोलेरो सरयू नहर में जा गिरी, जिससे 11 लोगों की मौके पर ही डूबकर मौत हो गई. बोलेरो में 15 लोग सवार थे प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो वाहन में कुल 15 लोग सवार थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. जैसे ही वाहन बेलवा बहुता मजरा रेहरा के पास पहुंचा, चालक अचानक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सीधे सरयू नहर में जा गिरी. राहगीरों ने तुरंत शोर मचाते हुए स्थानीय ग्राम प्रधान और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही इटियाथोक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया गया. मृतकों में पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. बाकी चार लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है. पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है. मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है और गांव में मातम का माहौल है. स्थानीय प्रशासन ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया और पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है. सीएम योगी हादसे पर जताया शोक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक जताया है. साथ ही अफसरों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख की आर्थिक सहायता दिए जाने का ऐलापन किया है.हादसे की सूचना पाकर जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. Share