खतरे में प्राइवेसी! ChatGPT के इस फीचर से Google पर हजारों चैट हुईं ‘लीक’ टेक्नोलॉजी By Nayan Datt On Aug 3, 2025 ChatGPT चलाते हैं तो आप लोगों को ये जानने के बाद झटका लग सकता है कि आपकी सारी चैट्स Google Search में नजर आ रही थी. अब OpenAI ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि जिस फीचर की वजह से ऐसा हुआ उस फीचर को बंद कर दिया गया है. गौर करने वाली बात ये है कि ChatGPT Search Feature के कारण हजारों चैट्स पब्लिक डोमेन में आ गई थी, आसान भाषा में इसका मतलब ये है कि जो भी बात आपने इस एआई टूल से की वो सब गूगल में दिख रही थी. यह भी पढ़ें मुकेश अंबानी कर सकते हैं कई बड़े ऐलान, ऐसे देखें Reliance AGM… Aug 29, 2025 आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली… Aug 28, 2025 ओपनएआई के चीफ इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर डेन स्टकी ने X (ट्विटर) पर पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि उस फीचर को हटा दिया गया है जो चैटजीपीटी चैट को सर्च इंजन में दिखा रहा था. पोस्ट में उन्होंने लिखा कि इस फीचर को एक्सपेरिमेंट के तौर पर चलाया जा रहा था. डेन स्टकी ने बताया कि इस फ़ीचर के लिए यूज़र्स को ऑप्ट-इन करना होता था, पहले शेयर करने के लिए चैट चुनकर फिर सर्च इंजन के साथ शेयर करने के लिए चेकबॉक्स पर क्लिक करना होता था. उन्होंने कहा, अंततः हमारा मानना है कि इस फीचर के कारण लोगों से गलती से ऐसी चीजें शेयर करने के कई अवसर मिल गए जिन्हें वे शेयर नहीं करना चाहते थे इसलिए हम इस विकल्प को हटा रहे हैं. इससे एक बात साफ है कि ChatGPT ने जानबूझकर ऐसा नहीं किया है, जिन लोगों ने इस फीचर का इस्तेमाल किया केवल उन लोगों की ही चैट्स गूगल में दिख रही थी. इस फीचर का इस्तेमाल करने पर लिंक जेनरेट हो जाता है जिसे शेयर किया जा सकता है. स्टकी ने यह भी बताया कि इंटरनेट पर आए चैट्स को हटाने के लिए हम सर्च इंजनों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. Share