सुबह की ये आदतें दिन में कम कर सकती हैं एनर्जी, आज ही करें बदलाव लाइफ स्टाइल By Nayan Datt On Aug 3, 2025 एक सही मॉर्निंग रूटीन हमें पूरे दिन एक्टिव रखने में मदद करता है. जब हम दिन की शुरुआत एक पॉजिटिव वाइब्स के साथ करते हैं तो इससे हम दिन में भी मेंटली अच्छा महसूस करते हैं तो वहीं अगर हम सुबह फिजिकल एक्टिविटी से लेकर सही समय पर उठना, बैलेंस ब्रेकफास्ट लेना जैसी एक्टिविटी सही तरीके से करते हैं, तो हमारा पूरा दिन बेहतर बीतता है और हम हेल्दी-फिट भी रहते हैं. कुछ लोगों को मॉर्निंग के कुछ देर बाद ही शरीर में एनर्जी कम कमी महसूस होने लगती है. इसके पीछे आपकी कुछ बैड हेबिट्स या गलतियां हो सकती हैं. जिससे दिन में आपको आलस और थकान बहुत जल्दी होने लगती है साथ ही आप मेंटली भी सुस्त महसूस करते हैं. यह भी पढ़ें फिट रहने के लिए सारा तेंदुलकर करती हैं पिलेट्स, जानें इसे… Aug 29, 2025 चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है… Aug 28, 2025 मॉर्निंग रूटीन सही होने से न सिर्फ आप शारीरिक और मानसिक रूप से हेल्दी और फिट रह सकते हैं, बल्कि इसका असर आपके काम की प्रोडक्टिविटी पर भी पड़ता है और ये आपकी पर्सनैलिटी में भी दिखता है. वहीं सुबह की शुरुआत अगर सही न हो तो दिन में आपको आलस, थकान, चिड़चिड़ापन जैसी दिक्कतें होने लगती है. जान लेते हैं कि वो सुबह की कौन सी खराब आदतें हैं जो आपको दिन में लो फील करवाती हैं. बहुत सारे अलार्म लगाकर सोने की आदत कई ऐसे लोग होते हैं जो हर थोड़ी देर का अलार्म लगाकर सोते हैं और बार-बार उसे बंद करके वापस सो जाते हैं. इससे स्लीप साइकिल डिस्टर्ब होती है. इसकी वजह से स्लीप इंटर्टिया की समस्या हो जाती है यानी जागने के बाद कुछ देर तक बहुत ही सुस्त महसूस करना और मूड में चिड़चिड़ापन होना, जिसका असर आपके डे वर्क पर भी पड़ता है. उठते ही फोन चेक करना ज्यादातर लोगों की आदत होती है कि वो फोन को अपने सिरहाने रखकर सोते हैं और रात में जितनी भी बार आंख खुलती है तो मैसेज, नोटिफिकेशन चेक करने लगते हैं. सुबह उठने के बाद भी सबसे पहले फोन उठाते हैं. ऐसे में कई बार ऐसा होता है कि पता ही नहीं चलता कब आधा या एक घंटा गुजर गया. ये आदत आपकी फिजिकल और मेंटल हेल्थ पर बुरा असर डालती है. इससे नींद खराब होने के साथ ही स्ट्रेस बढ़ता है, जिससे आपको दिन में थकान और उदासी महसूस हो सकती है. नाश्ता स्किप कर देना आप भी अगर उन लोगों में से हैं जो सुबह नाश्ता स्किप कर देते हैं या फिर ब्रेकफास्ट के नाम पर सिर्फ एक कप चाय-कॉफी और बिस्किट नमकीन लेते हैं तो इससे आपकी एनर्जी बहुत जल्दी लो हो जाती है और सेहत पर भी बुरा असर होता है. सुबह नाश्ता न करना या फिर हेल्दी फूड्स न लेने की वजह से न्यूट्रिएंट्स की कमी भी होती है साथ ही अनहेल्दी खाने के चांसेस बढ़ जाते हैं, जिससे वजन बढ़ने की संभावना भी ज्यादा हो जाती है. खुद को हाइड्रेट न करना सुबह उठने के बाद पानी पीने से दिन की शुरुआत करना सही माना जाता है, क्योंकि रातभर जब हम सोकर जागते हैं तो बॉडी डिहाइड्रेट हो चुकी होती है. ऐसे में अगर आप हाइड्रेशन का ख्याल नहीं रखते हैं तो जल्दी एनर्जी लो फील होने लगती है. नेचुरल लाइट में न जाना सुबह उठने के बाद हल्की फिजिकल एक्टिविटी के साथ ही नेचुरल लाइट में जाना बहुत जरूरी होता है. अगर आप उठने के बाद भी अपने कमरे में ही रहते हैं या फिर घर से बाहर निकलकर बिल्कुल भी सन लाइट में नहीं जाते हैं तो इससे भी सुस्ती, आलस और थकान, मूड में उदासी महसूस होती रहती है. Share