एक व्हाट्सऐप स्टेटस पर भड़की थी हिंसा, जमकर हुई आगजीनी और तोड़फोड़, 500 पर केस और 15 अरेस्ट

सोशल मीडिया पर डाली गई एक आपत्तिजनक पोस्ट के चलते पुणे की दौंड तहसील के यवत इलाके में हालात तनावपूर्ण हो गए. इससे नाराज भीड़ ने सार्वजनिक और निजी संपत्ति को निशाना बनाते हुए तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया. हालात को नियंत्रण में लाने के लिए महाराष्ट्र पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 500 से ज्यादा लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. एक अधिकारी ने जानकारी दी कि व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक स्टेटस पोस्ट करने वाले युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. ये नांदेड़ का रहने वाला है और दिहाड़ी मजदूर है.

दौंड तहसील के यवत गांव में सांप्रदायिक तनाव तब भड़क उठा जब भीड़ सड़कों पर उतर आई. मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया गया. आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर भीड़ ने तोड़फोड़ के बाद संपत्तियों में आग लगा दी. एक बेकरी की दुकान को भी नुकसान पहुंचा है. स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे.

अब तक 15 लोग गिरफ्तार

यवत पुलिस थाने के सीनियर इंस्पेक्टर नारायण देशमुख ने जानकारी दी कि अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और उन्हें 6 अगस्त तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि हिंसा के मामले में पांच मामले दर्ज किए हैं. जिनमें से चार मामले 500 से ज्यादा लोगों के खिलाफ हैं, जिन्होंने कथित तौर पर आगजनी और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का काम किया. इनमें से 100 से ज्यादा लोगों की पहचान की जा चुकी है.पुलिस के मुताबिक इस घटना में एक मोटरसाइकिल, दो कारें, एक धार्मिक संरचना और एक बेकरी को निशाना बनाया है. जिसके बाद भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा.

जांच में साजिश के कोई संकेत नहीं

पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह गिल ने बाताया कि शुरुआती जांच में किसी साजिश का संकेत नहीं मिला. राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) समेत सुरक्षाकर्मियों की एक बड़ी टुकड़ी की तैनाती गांव में की गई है. भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 163 और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा भी लगाई गई है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने शुक्रवार को घटनास्थल का दौरा किया. और कहा कि आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर लोगों ने नारोज होकर तोड़फोड़ की.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     सावधान! ठगों ने खोजा ठगी का नया तरीका, Work From Home के नाम पर महिला को 11.18 लाख की चपत     |     एयरलाइंस से टिकट कैंसिल करने पर कंपनी ने नहीं लौटाई राशि, देना होगा 44 हजार रुपये फाइन     |     देवास के कराड़िया परी गांव में मिला सातवीं के छात्र का शव, शरीर पर मिले चोट के निशान से हत्या की आशंका     |     29 साल के महानआर्यमन तोड़ेंगे पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया का रिकॉर्ड     |     मिनी ब्राजील के नाम से मशहूर शहडोल के विचारपुर गांव के चार बच्चे फुटबॉल ट्रेनिंग के लिए जाएंगे जर्मनी     |     केंद्र सरकार के ऑनलाइन गेमिंग एक्ट 2025 को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में चुनौती     |     BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय ने डोनाल्ड ट्रंप को कहा फूफा, बताया मैकडॉनल्ड्स छोड़ क्या खाएं     |     एक क्लासरूम में बच्चे, दूसरे में सो रहे मास्टर… वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल     |     ट्रैक्टर से स्टंटबाजी पड़ी महंगी… जुलूस के दौरान खाई पलटी, वीडियो हुआ वायरल     |     7 साल बाद चीन दौरे पर पीएम मोदी, राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बैठक जारी, रूस समेत 20 से ज्यादा देशों का जमावड़ा     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें