IAS रिंकू सिंह राही ने क्यों लगाई उठक-बैठक? खुद बताई वजह, बोले- वकीलों से मैं… उत्तरप्रदेश By Nayan Datt On Jul 30, 2025 यूपी के शाहजहांपुर में ट्रेनी IAS रिंकू सिंह राही का उठक-बैठक लगाने का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. वहीं, SDM पुवायां ट्रेनी IAS रिंकू सिंह ने भी अब वायरल वीडियो के संबंध में अपना बयान दिया. यह भी पढ़ें लखनऊ: धमाके से आधा मकान तबाह, हर तरफ धुआं और लपटें…जिंदा जल… Aug 31, 2025 लखनऊ में पटाखा फ्रैक्ट्री में विस्फोट, 6 की मौत; मलबे में… Aug 31, 2025 कहा कि वह चार्ज लेने के बाद मंगलवार को जब निरीक्षण के लिए निकले तो तहसील प्रांगण में बने शौचालय के बाहर एक मुंशी लघुशंका कर रहा था. उसे मना किया गया तो उसने शौचालय में लघुशंका करने से साफ मना कर दिया, जिस पर मुंशी को आगाह करते हुए दोबारा ऐसी हरकत ना करने की चेतावनी देते हुए उठक बैठक लगवाई गई थी. इसके बाद वकीलों ने हंगामा किया और वह धरने पर बैठे गए. फिर वकीलों के बीच पहुंचकर IAS रिंकू सिंह राही ने माफी मांगते हुए कान पकड़े और उठक-बैठक लगाई. मथुरा से ट्रांसफर होकर आए IAS रिंकू सिंह राही ने कहा- देखिए… मुझे एक व्यक्ति टॉयलेट के बाहर पेशाब करता दिखा. इसी दौरान हमने उससे कहा तुम यहां क्यों गंदगी कर रहे हो, तुम्हें टॉयलेट में जाना चाहिए. लेकिन वह नहीं माना. इस वजह से हमने उससे उठक बैठक लगवाई. अगर कोई गलती करता है तो उसको दंड मिलना चाहिए ताकि वह दोबारा से ऐसी गलती ना करे. इस बात को समझने के लिए मैंने स्वयं भी उठक बैठक लगाई.’ वकील वीरेंद्र कुमार यादव ने कहा- एसडीएम साहब निरीक्षण कर रहे थे, उसे दौरान हमारा एक मुंशी टॉयलेट कर रहा था तो उन्होंने उसको मना किया और उठक बैठक लगवा दी. इसके बाद हम लोगों ने कहा कि आप हमारे भाई मुंशी को क्यों उठक बैठक लगवाई तो उन्होंने कहा कि अगर आप हमें अधिकारी मानते हो तो हम खुद ही उठक-बैठक लगा दे रहे हैं. वकीलों ने किया धरना खत्म फिलहाल आईएएस अफसर का यह वीडियो प्रशासनिक और पुलिस अफसर के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं, वकीलों ने भी आईएएस अफसर रिंकू सिंह राही के माफी मांगने के बाद धरना खत्म कर दिया. बाद में आईएएस रिंकू सिंह रही ने कहा कि उन्होंने वकीलों से बेहतर तालमेल बनाने के लिए ऐसा किया है. गलतियों में होगा सुधार इसके साथ SDM ट्रेनी IAS रिंकू सिंह राही ने कहा कि आज तहसील क्षेत्र का भ्रमण किया है साफ सफाई व्यवस्था के अलावा जो भी कमियां हैं उन्हें दुरुस्त किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि काफी कुछ कमियां है और जिनकी जो गलतियां होंगी उन में सुधार किया जाएगा. Share