सरपंच की गाड़ी को घेरा, फिर ताबड़तोड़ बरसाए डंडे और सरिए… CCTV में कैद खूनी वारदात

राजस्थान के झुंझुनूं से एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ है. इसमें सूरजगढ़ कस्बे में मंगलवार शाम को अज्ञात बदमाशों ने बीच सड़क पर काकोड़ा सरपंच संदीप डैला की गाड़ी को घेरकर हमला कर दिया. इस हमले में गाड़ी चालक के साथ मारपीट की गई, जबकि गाड़ी में बैठे सरपंच संदीप डैला और उनके साथी देवी सिंह ओला बाल-बाल बच गए. घटना सूरजगढ़ के बारासिया कॉलेज के पास हुई, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी है.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बदमाश तीन कैंपर गाड़ियों में सवार होकर आए थे. उन्होंने पहले दो कैंपर से सरपंच की शिफ्ट गाड़ी को आगे और पीछे से घेर लिया और फिर तीसरे कैंपर से उतरे करीब एक दर्जन बदमाशों ने गाड़ी पर लाठी-डंडों और सरियों से हमला बोल दिया. हमलावरों ने गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और चालक को पीट डाला. गनीमत ये रही कि सरपंच और उनका साथी गाड़ी के अंदर ही रहे, जिससे वे किसी गंभीर चोट से बच गए.

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

हमले के बाद घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें पांच हमलावर सरपंच की गाड़ी के सामने लाठी और सरियों से तोड़फोड़ करते हुए नजर आए. पुलिस ने फुटेज को जब्त कर लिया है और बदमाशों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. फुटेज के आधार पर कुछ हमलावरों की पहचान भी हो चुकी है और पुलिस उनके पीछे दबिश दे रही है.

थानाधिकारी मौके पर पहुंचे

घटना की सूचना मिलते ही सूरजगढ़ थानाधिकारी हेमराज मीणा पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया और गाड़ी को कब्जे में लेकर एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया. थानाधिकारी मीणा ने कहा- हमले की गंभीरता को देखते हुए मामले की गहनता से जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज में कुछ हमलावरों की पहचान हुई है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

दिनदहाड़े हमले से दहशत का माहौल

बारासिया कॉलेज जैसे व्यस्त इलाके में शाम के समय हुई इस घटना ने आमजन में खौफ पैदा कर दिया है. कॉलेज परिसर और आसपास के छात्र-छात्राएं, राहगीर और दुकानदार इस घटना से हतप्रभ हैं. जिस तरह से बदमाश खुलेआम सड़क पर सरपंच की गाड़ी को घेरकर हमला कर फरार हो गए, उसने कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.

‘जान से मारने की थी साजिश’

हमले के बाद सरपंच संदीप डैला ने मीडिया से बातचीत में कहा- हमले की मंशा केवल डराना या धमकाना नहीं, बल्कि मुझे जान से मारने की थी. अगर समय रहते गाड़ी से नहीं निकलते या गाड़ी ड्राइवर सूझबूझ नहीं दिखाता, तो बड़ा हादसा हो सकता था. उन्होंने प्रशासन से हमलावरों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है और कहा है कि वह इस संबंध में उच्चाधिकारियों से भी शिकायत करेंगे.

आरोपियों की तलाश में दबिश

पुलिस ने हमले में शामिल दोनों कैंपर गाड़ियों की पहचान कर ली है और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेने की भी सूचना है, हालांकि अभी पुलिस ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. घटना के बाद पूरे सूरजगढ़ क्षेत्र में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है और संवेदनशील इलाकों में निगरानी रखी जा रही है.

राजनीति से भी जुड़ रहा मामला

सूत्रों की मानें तो यह हमला केवल व्यक्तिगत रंजिश नहीं, बल्कि गांव की राजनीति और सरपंची से जुड़ी खींचतान का परिणाम भी हो सकता है. सरपंच संदीप डैला के कुछ विरोधियों से पिछले चुनावों के दौरान तनातनी रही थी, और यह हमला उसी तनाव का उभरता रूप माना जा रहा है.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     डोनाल्ड ट्रंप में चाचा चौधरी जैसे गुण… मनोज झा ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति को सदी का सबसे बड़ा झूठा कहे संसद     |     कहां से लाते हैं ऐसे लेखक… जब सिंदूर ही उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों? संसद में जया बच्चन का हमला     |     मेले से लड़कियों की किडनैपिंग का था प्लान, उठाने आए तो बच्चियों ने कर दिया हमला… ऐसे बचाई खुद की जान     |     बाराबंकी: हाइवे किनारे मिला महिला पुलिसकर्मी का शव, चेहरे पर डाला हुआ था तेजाब… जांच में जुटी पुलिस     |     ‘कोई छिपा हुआ कक्ष नहीं’… जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार पर ASI का बयान, बताया- जीर्णोद्धार में क्या-क्या बदला?     |     घर में घुसा बदमाश, युवती पर छिड़का पेट्रोल और… रांची में मचा हड़कंप     |     फार्मासिस्ट बोला- मुझसे शादी करोगी? नर्स भी मान गई, दोनों के बीच बने संबंध… फिर लव स्टोरी का हुआ दर्दनाक The End     |     कैसा होगा UP का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन? यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं     |     मनसा देवी भगदड़ में घायल महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम; मरने वालों की संख्या बढ़ी     |     वीकेंड पर दिल्ली में होगी भयंकर बारिश, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें