फैशन में की गईं ये गलतियां आपकी हाइट को दिखाती हैं छोटा, कहीं आप भी तो नहीं कर रहीं? लाइफ स्टाइल By Nayan Datt On Jul 15, 2025 फैशन का मकसद सिर्फ ट्रेंड फॉलो करना नहीं होता, बल्कि अपने बॉडी टाइप के मुताबिक सही आउटफिट और एक्सेसरीज चुनना भी उतना ही जरूरी होता है. कई बार हम लेटेस्ट फैशन के ट्रेंड्स फॉलो करने के चक्कर में कुछ ऐसा पहन लेते हैं या स्टाइल कर लेते हैं, जिससे नेचुरल ही हमारी हाइट कम दिखने लगती है. खासकर कम हाइट वाली महिलाओं के लिए ये मिस्टेक्स और भी बड़ा फर्क ला सकती हैं उनके लुक में. यह भी पढ़ें रकुल प्रीत सिंह का ब्यूटी सीक्रेट, खुद बताया सुबह करती हैं… Jul 14, 2025 ब्रेन, हार्ट और लंग्स… दौड़ते वक्त हमारे ऑर्गन पर क्या असर… Jul 13, 2025 फैशन एक्सपर्ट्स का कहना है कि हाइट को बैलेंस्ड और लंबा दिखाने के लिए कुछ खास फैशन रूल्स होते हैं, जिन्हें नजरअंदाज करना सीधे आपके ओवरऑल अपीयरेंस पर इंपेक्ट डालता है. तो अगर आप भी मिरर के सामने खड़े होकर सोचती हैं कि आपकी हाइट और भी कम क्यों लग रही है तो ये आपके कपड़े और स्टाइलिंग की कुछ छोटी-छोटी फैशन मिस्टेक्स हों सकती है. चलिए जानते हैं कि कहीं आप भी तो ये मिस्टेक्स नहीं कर रही हैं और इन्हें कैसे ठीक किया जाए. ओवरसाइज्ड कपड़ों का ट्रेंड आज कल ओवरसाइज्ड कपड़ों का काफी ट्रेंड है, जिसे देखो अपने साइज से दोगुना बड़ी जींस, टी-शर्ट या शर्ट पहन रहे हैं. ऐसे में हर कोई इस ट्रेंड को फॉलो करने के चक्कर में लगा हुआ है. लेकिन अगर आपकी हाइट 5 . 5 फुट से कम है और आप ओवरसाइज्ड कपड़े पहन रही हैं तो ये आपकी हाइट को छोटा दिखा सकते हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि ओवरसाइज्ड कपड़ों में बोडी का फैली हुई लगती है, जिससे खुद ब खुद लंबाई कम दिखने लगती है. लो-वेस्ट जींस या पैंट्स लो वेस्ट जींस या पैंट्स का फैशन भी आपकी हाइट को कम दिखा सकता है. अक्सर कुछ महिलाएं कमर से नीचे जींस पहनती हैं या पैंट्स वियर करती हैं तो ये भी उनके लुक को बिगाड़ सकता है. लो वेस्ट बॉटम पहनने से पैर दबे हुए दिखाई देते हैं, जिससे हाइट कम दिखने लगती है. मिड लेंथ कुर्ता विद चुड़ीदार आज कल फैशन के नाम पर लोग कुछ भी पहन रहे हैं. ऐसे में कुछ महिलाएं मिड लेंथ कुर्ती के साथ चुड़ीदार पहन लेती हैं. लेकिन ये बॉडी के बैलेंस को बिगाड़ने का काम करता है. इससे लेग्स छोटे लगते हैं और टॉप हैवी. बेहतर होगा कि छोटे कद की महिलाएं या तो थोड़ा छोटा कुर्ता पहनें या फिर उसे स्ट्रेट पैंट या पलाजो के साथ मैच करें ताकि एक लंबा और क्लीन लुक मिले. गलत फुटवियर का चुनाव फुटवियर आपकी ओवरऑल हाइट और पोश्चर में बड़ा रोल निभाता है. बहुत हैवी, चौड़ी या एंकल स्ट्रैप वाली चप्पलें और सैंडल्स पैरों को छोटा दिखा सकती हैं. खासतौर पर फ्लैट्स और बैक ओपन फुटवियर अगर सही तरीके से न चुना जाए तो आपकी हाइट और भी कम नजर आ सकती है. हल्के, नुकीले और स्किन टोन से मिलते-जुलते फुटवियर आपको लंबा दिखा सकते हैं. लंबी टॉप्स के साथ गलत बॉटम्स अगर आप बहुत लंबी टॉप या कुर्तियां पहनती हैं और उनके साथ ढीले-ढाले या बहुत चौड़े बॉटम्स पहनती हैं, तो इसका असर आपकी हाइट पर पड़ता है, जिससे आपका अपर बॉडी ज्यादा लंबा और लोअर बॉडी छोटा दिखाई देता है, जो आपकी हाइट को और भी कम दिखाता है. ऐसे में बैलेंस बना कर फिटेड या स्ट्रेट फिट बॉटम्स पहनना एक बेहतर ऑप्शन है. Share